प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को मोतिहारी में करेंगे विशाल जनसभा, तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे उपमुख्यमंत्री

न्यूज डेस्क मोतिहारी:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 18 जुलाई को मोतिहारी के गांधी मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में जोरदार तैयारियां चल रही हैं। प्रधानमंत्री की प्रस्तावित यात्रा को लेकर शुक्रवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मोतिहारी पहुंचे और उन्होंने कार्यक्रम स्थल के साथ-साथ हेलीकॉप्टर लैंडिंग स्थल का भी निरीक्षण किया।

उपमुख्यमंत्री ने सांसद राधामोहन सिंह के साथ गांधी मैदान पहुंचकर मंच, पंडाल, वीआईपी गैलरी, मीडिया गैलरी, बैरिकेडिंग, पेयजल, शौचालय और आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधा समेत अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा और आम जनता की सुविधा में किसी प्रकार की चूक न हो।

सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाकचौबंद

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए जाएंगे। इसके लिए डीजीपी विनय कुमार, डीआईजी हरकिशोर राय समेत आला पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। कार्यक्रम में आने-जाने वाले लोगों के लिए यातायात रूट प्लान, पार्किंग, आपातकालीन चिकित्सा सहायता और अग्निशमन सेवाओं की भी समुचित व्यवस्था की जा रही है।

नई घोषणाओं की उम्मीद

सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री जब भी बिहार आते हैं, राज्यवासियों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं की सौगात लेकर आते हैं। इस बार भी चंपारण की धरती से वे जिले और राज्य के विकास के लिए कुछ बड़ी योजनाओं की घोषणा कर सकते हैं। इसके अलावा वे अपने संबोधन में बिहार और चंपारण के ऐतिहासिक योगदान पर भी चर्चा करेंगे।

विशेष पैकेज का मिलेगा जिक्र

जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पहले भी बिहार को विशेष पैकेज के तहत सात हजार करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि दी, जिससे राज्य में बुनियादी ढांचे को मजबूती मिली। उन्होंने उम्मीद जताई कि 18 जुलाई को मोतिहारी में प्रधानमंत्री फिर बिहार के विकास से जुड़ी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं करेंगे।

मुख्यमंत्री भी होंगे मौजूद

कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा करेंगे। इसे लेकर सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। अनुमान है कि बड़ी संख्या में लोग इस जनसभा में शिरकत करेंगे।

प्रशासनिक अमला पूरी तरह अलर्ट

उपमुख्यमंत्री ने गांधी मैदान का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। इसमें मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा, डीजीपी विनय कुमार, डीआईजी हरकिशोर राय, मंत्री कृष्णनंदन पासवान, स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार समेत तमाम जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि कार्यक्रम की व्यवस्था में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के मोतिहारी आगमन पर पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वहां से वे गांधी मैदान पहुंचे और करीब एक घंटे तक सभी व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। इसके बाद वे हेलीकॉप्टर के माध्यम से वापस पटना रवाना हो गए।

स्थानीय प्रशासन का अनुमान है कि इस ऐतिहासिक सभा में हजारों की भीड़ उमड़ेगी। भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा के लिहाज से सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

Leave a Comment

[democracy id="1"]