सुपौल: राघोपुर में दिल दहला देने वाली वारदात, युवक की बेरहमी से हत्या, तिलावे नदी किनारे मिला कटा सिर, धर की तलाश में जुटी पुलिस

न्यूज डेस्क सुपौल:

जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवीपुर पंचायत के कोरियापट्टी गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें किसनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुरा गांव निवासी प्रिंस कुमार (21 वर्ष), पिता- पप्पू कुमार प्रभाकर की बेरहमी से हत्या कर दी गई। शव को गायब करने के इरादे से अपराधियों ने हत्या के बाद शव के टुकड़े कर दिए और तिलावे नदी में फेंक दिया।

मृतक का फाइल फोटो

प्राप्त जानकारी अनुसार, प्रिंस कुमार 13 जुलाई 2025 को दोपहर करीब 3 बजे अपने मित्र मधुरा निवासी नीतीश कुमार साथ हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल (BR-50C-3425) से ननिहाल धरहरा, गणपतगंज की ओर गया था।

प्रिंस के पिता ने बताया कि 13 जुलाई की रात करीब 9:56 बजे आखिरी बार बेटे से मोबाइल पर बात हुई थी। प्रिंस ने बताया कि वह सिमराही में है और सुबह धरहरा मंदिर में पूजा कर वापस गांव लौटेगा। मगर 14 जुलाई की सुबह से प्रिंस का मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा। परिजनों ने जब रिश्तेदारों और परिचितों के यहां खोजबीन की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ।


घटना को लेकर मृतक के पिता द्वारा राघोपुर थाना को दिए आवेदन में बताया गया है कि देवीपुर पंचायत निवासी सुरजीत सादा ने अजय चौधरी व प्रिंस कुमार को फोन कर अपने घर बुलाया था। वहां सुरजीत सादा, उसके भाई संतोष सादा तथा उनके सहयोगी दिनेश कुमार, राजू कुमार, रमेश व राजकुमार सादा ने मिलकर लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से प्रिंस, नितीश और अजय पर जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद तीनों को कहीं गायब कर दिया गया।

परिजनों को आशंका है कि हमलावरों ने प्रिंस कुमार की हत्या कर उसके शव को गायब कर दिया है। पिता पप्पू कुमार प्रभाकर ने राघोपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए नामजद आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

घटना की सूचना मिलते ही राघोपुर थाना पुलिस हरकत में आई और कोरियापट्टी वार्ड नंबर 5 स्थित कचरा भवन के पास तिलावे नदी में गोताखोरों के सहयोग से सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया। मंगलवार को देर रात तक कुछ हाथ नहीं लगा, लेकिन बुधवार की सुबह पुनः सर्च अभियान शुरू किया गया तो नदी किनारे से एक कटा हुआ मानव चेहरा बरामद हुआ, जिसकी पहचान प्रिंस कुमार के रूप में की गई है। चेहरा मिलने के बाद पुलिस ने शव के अन्य हिस्सों की तलाश और जांच प्रक्रिया तेज कर दी है। मंगलवार की शाम घटनास्थल पर वीरपुर डीएसपी सुरेंद्र कुमार, राघोपुर, किशनपुर एवं प्रतापगंज थानों की पुलिस बल भी तैनात रही।

मामले को लेकर राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्यवाई की जा रही है। बताया कि इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

पीड़ित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल

प्रिंस के घर मातम पसरा है, परिजन बेसुध हैं। ग्रामीणों की भारी भीड़ न्याय की मांग कर रही है। परिजन प्रशासन से आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कठोर सजा की मांग कर रहे हैं।

Leave a Comment

[democracy id="1"]