



Report: Amresh kumar|Supaul
सुपौल जिले के पिपरा बाजार में गुरुवार को एक सनसनीखेज घटना घटी, जिसने मौके पर मौजूद लोगों को दहशत में डाल दिया। जानकारी के अनुसार, किशनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलापट्टी निवासी मोहम्मद इरशाद (लगभग 28 वर्ष) किसी परिचित से मिलने पिपरा बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक आए थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इरशाद क्लिनिक परिसर के समीप कुछ देर खड़े रहे और अचानक पेट्रोल निकालकर पूरे शरीर पर छिड़क लिया। इसके बाद उन्होंने माचिस जलाकर खुद को आग के हवाले कर दिया। कुछ ही सेकेंड में उनके कपड़ों में आग की लपटें उठने लगीं और चीख-पुकार मच गई।

स्थानीय लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही इरशाद पास ही स्थित एक पोखर की ओर दौड़े और उसमें छलांग लगा दी। पानी में डूबते ही आग बुझ गई, लेकिन तब तक उनका शरीर बुरी तरह झुलस चुका था। घटना के बाद आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और अफरातफरी का माहौल बन गया।
गंभीर रूप से घायल इरशाद खुद पैदल चलते हुए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पिपरा पहुंचे। वहां मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार और मरहम-पट्टी करने के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए तुरंत सुपौल सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इरशाद ने आत्मदाह जैसा खतरनाक कदम क्यों उठाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटना पिपरा में पहली बार हुई है और इससे पूरा इलाका दहशत में है।