सुपौल: राघोपुर प्रखंड में 11,144 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए गए, कारणों सहित जारी हुई सूची

News Desk Supaul:

जिले के राघोपुर प्रखंड में मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत 11 हजार 144 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं। निर्वाचन विभाग ने सोमवार को मतदान केंद्रवार पूरी सूची कारणों सहित जारी कर दी।

प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी ओमप्रकाश ने जानकारी दी कि जिन मतदाताओं का निधन हो चुका है, जिनके नाम दो जगह पंजीकृत पाए गए हैं या जो अन्यत्र शिफ्ट कर गए हैं, उन्हें सूची से बाहर किया गया है। इसके अलावा जिन मतदाताओं को घर-घर निरीक्षण के दौरान बीएलओ ने उपस्थित नहीं पाया, उनके नाम भी ड्राफ्ट लिस्ट से हटा दिए गए हैं।

निर्वाचन विभाग ने इस सूची को नगर पंचायत, ग्राम पंचायत, प्रखंड कार्यालय और संबंधित मतदान केंद्रों पर इस सूची का प्रकाशन किया गया है ताकि लोग अपने नाम हटने की वजह देख सकें। साथ ही विभाग की वेबसाइट पर ईपिक नंबर डालकर भी जानकारी ली जा सकती है।

बता दें कि एक अगस्त से नाम कटने या किसी अन्य गड़बड़ी पर दावा-आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया गया है। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 30 सितंबर 2025 को किया जाएगा।

Leave a Comment