सुपौल: नेपाल तस्करी से पहले धरा गया खेल, परमानंदपुर पैक्स से 246 बोरी यूरिया जब्त, कालाबाजारी की जांच शुरू

News Desk Supaul:

जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र के परमानंदपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 05 स्थित परमानंदपुर पैक्स गोदाम में बुधवार को एसडीएम नीरज कुमार के नेतृत्व में की गई छापेमारी में 246 बोरी यूरिया खाद जब्त किया गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि यह यूरिया कालाबाजारी के उद्देश्य से रखा गया था और संभावना है कि इसे नेपाल भेजने की तैयारी की जा रही थी।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

मंगलवार की देर रात कृषि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि पैक्स गोदाम में अवैध रूप से बाहर की कंपनी का यूरिया जमा किया गया है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राज किशोर मंडल और एसएसबी की टीम मौके पर पहुंची और गोदाम की जांच की। जांच के दौरान गोदाम में यारा फर्टिलाइज़र प्रा0 लिमिटेड ब्रांड की यूरिया पाई गई, जबकि पैक्स में सामान्यत: इफको कंपनी का ही यूरिया उपलब्ध कराया जाता है। रात में गोदाम को सील कर उसकी जिम्मेदारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुसहरू शर्मा को सौंप दी गई।

छापेमारी के दौरान प्रशासनिक अमला मौजूद

बुधवार सुबह करीब 11:30 बजे एसडीएम नीरज कुमार मौके पर पहुंचे। इसके बाद अनुमंडल कृषि पदाधिकारी संजीव कुमार तांती, आपूर्ति पदाधिकारी विनय कुमार, बसंतपुर प्रखंड कृषि समन्वयक धर्मेन्द्र कुमार, राजीव रंजन, ज्योति कुमारी, थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल तथा एसएसबी की टीम भी वहां पहुंची। इस दौरान महिला पुलिस बल समेत सशस्त्र बल के जवान भी तैनात थे।

मुखिया प्रतिनिधि की मौजूदगी में गोदाम खोला गया तो अंदर भारी मात्रा में खाद रखा मिला। गिनती करने पर कुल 246 बोरी यारा ब्रांड यूरिया बरामद हुई।

एसडीएम ने दी जानकारी

एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि, “रात में स्थानीय लोगों से सूचना मिली थी कि बाहर का यूरिया यहाँ जमा किया गया है, जिसे कालाबाजारी कर नेपाल भेजने की योजना थी। सूचना की पुष्टि होते ही मंगलवार की रात संयुक्त छापेमारी में 46 बोरी यूरिया बरामद किया गया था। बुधवार को जब पूरी टीम पहुंची तो गोदाम में 246 बोरी यूरिया और पाया गया। चूंकि पैक्स में इफको कंपनी का यूरिया ही रखा जाना चाहिए, लेकिन यहाँ यारा कंपनी का यूरिया पाया गया है, जो गंभीर जांच का विषय है।”

आगे की कार्रवाई

अनुमंडल कृषि पदाधिकारी को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि पैक्स से जुड़े पदाधिकारियों की संलिप्तता सामने आती है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल जब्त यूरिया को सुरक्षित रखा गया है और इसकी आपूर्ति श्रृंखला की जांच की जा रही है।

Leave a Comment