बिहार बंद: राहुल-तेजस्वी की सभा में PM मोदी की माता पर अपशब्द पर आक्रोश सिमराही में एनडीए कार्यकर्ताओं ने घंटों जाम कर हाईवे किया ठप

News desk Supaul:

दरभंगा में आयोजित राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता के प्रति कथित अपशब्द कहे जाने के विरोध में गुरुवार को एनडीए ने बिहार बंद का आह्वान किया। आह्वान के तहत सुपौल जिले के सिमराही बाजार में एनडीए कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और एनएच-21 एवं एनएच-131 के जंक्शन पॉइंट को कई घंटों तक जाम कर दिया।

सड़क जाम कर प्रदर्शन करते कार्यकर्ता

जाम के कारण इलाके में वाहनों की लंबी कतार लग गई और आमजन को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ी। विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने विपक्षी दलों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और प्रधानमंत्री की माता के प्रति की गई टिप्पणी को पूरे देश की अस्मिता पर हमला करार दिया।

सड़क पर लगा जाम

नेताओं के तेवर

भाजपा जिला मंत्री स्मृति कुमारी ने कहा कि “एक महिला होने के नाते मैं यह अपमान सहन नहीं कर सकती। प्रधानमंत्री की माता के प्रति अपशब्द बोलकर विपक्ष ने हर बेटी और हर मां का अपमान किया है। विपक्ष को तुरंत जनता से माफी मांगनी चाहिए।”

सड़क पर लगा जाम

जदयू प्रखंड अध्यक्ष कमल प्रसाद यादव ने कहा कि “राजनीति में मतभेद होना स्वाभाविक है, लेकिन किसी की माता का अपमान स्वीकार्य नहीं है। विपक्ष ने जिस भाषा का प्रयोग किया है, वह बिहार की संस्कृति और लोकतांत्रिक मूल्यों का अपमान है।”

कार्यकर्ताओं से बात करते बीडीओ व थानाध्यक्ष

भाजपा नगर अध्यक्ष उमेश गुप्ता ने चेतावनी दी कि “प्रधानमंत्री और उनकी माता के सम्मान से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि इस तरह की भाषा का इस्तेमाल फिर से हुआ तो एनडीए कार्यकर्ता और उग्र आंदोलन करेंगे।”

प्रशासन की सक्रियता

जाम और विरोध प्रदर्शन के दौरान स्थिति को संभालने के लिए प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क रहा। मौके पर राघोपुर बीडीओ ओमप्रकाश, थानाध्यक्ष नवीन कुमार, अपर थानाध्यक्ष जैनेंद्र झा समेत दर्जनों पुलिस बल तैनात रहे।

मौके पर मुस्तैद पुलिस

बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी

इस प्रदर्शन में जदयू प्रदेश महासचिव महेंद्र प्रसाद गुप्ता, जदयू जिला उपाध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद यादव, जदयू प्रखंड अल्पसंख्यक अध्यक्ष मोहम्मद अखलाक, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बैजनाथ प्रसाद भगत, नगर उपाध्यक्ष रमन झा, नगर महामंत्री राजकुमार पोद्दार, नगर आईटी सेल संयोजक शुभम राज, जदयू महिला प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष रंभा देवी, गोलाप चांद, प्रदीप सेन, श्यामसुंदर सरदार, विजय मंडल, प्रदीप चौदरी, मो सलाउद्दीन, विजय सिंह, मनोज साह,  सहित बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment