



News Desk Araria:
उत्तर बिहार के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। सहरसा–अमृतसर जनसाधारण सप्ताहिक एक्सप्रेस (14603/14604) को स्थायी रूप से नरपतगंज रेलवे स्टेशन तक विस्तार कर दिया गया है। अब इस ट्रेन का परिचालन नरपतगंज से ललितग्राम, राघोपुर, सरायगढ़, सुपौल, सहरसा होते हुए अमृतसर तक किया जाएगा।

रेल मंत्रालय की ओर से यह निर्णय अररिया सांसद प्रदीप सिंह की मांग पर लिया गया है। सांसद ने लंबे समय से इस ट्रेन का विस्तार अररिया क्षेत्र तक किए जाने की आवश्यकता को उठाया था। इस संबंध में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर सांसद ने इलाके की जनता की परेशानी और यात्रा सुविधा की जरूरतों को विस्तार से अवगत कराया था।
रेल मंत्री ने सांसद की मांग को सकारात्मक रूप से स्वीकारते हुए ट्रेन विस्तार की स्वीकृति दी और पत्र लिखकर इसकी जानकारी साझा की। इसके साथ ही रेलवे प्रशासन ने भी ट्रेन विस्तार की आधिकारिक पुष्टि कर दी है।
वही अररिया सांसद ने ट्वीट कर धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ कि उन्होंने सहरसा–अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस का विस्तार कर इसे अब नरपतगंज से अमृतसर तक चलाने की स्वीकृति दी है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय अररिया समेत पूरे सीमांचल क्षेत्र के लाखों यात्रियों के लिए बड़ी सौगात है। इस ट्रेन विस्तार से न केवल स्थानीय यात्रियों को दिल्ली, पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों तक सीधी सुविधा मिलेगी बल्कि व्यापार और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस निर्णय से नरपतगंज, फारबिसगंज, जोगबनी सहित आसपास के क्षेत्र के हजारों यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। अब उन्हें अमृतसर, दिल्ली और उत्तर भारत के अन्य शहरों तक पहुंचने के लिए अलग से सहरसा या कटिहार जाने की जरूरत नहीं होगी।
रेल विस्तार को लेकर इलाके के जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और आम नागरिकों ने सांसद प्रदीप सिंह तथा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त किया है। उनका मानना है कि इससे जहां यात्रियों को सहूलियत होगी, वहीं व्यापार और रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ेंगी।