पाकिस्तानी एक्स हैंडल से मिली धमकी के बाद बिहार पुलिस अलर्ट, रेलवे स्टेशन से लेकर बाजारों तक कड़ी चौकसी

News Desk Patna:

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। दरअसल, राज्य पुलिस को पाकिस्तान से एक नई धमकी मिली है। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर असद नामक पाकिस्तानी हैंडलर ने पोस्ट कर 12 सितंबर को शाम 4 बजे बिहार के सार्वजनिक स्थलों पर बम धमाका करने की चेतावनी दी। इस संदेश के सामने आने के बाद पुलिस मुख्यालय ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी जिलों को अलर्ट पर रखा है।

पुलिस मुख्यालय से जारी निर्देश में साफ कहा गया है कि रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, प्रमुख बाजार और भीड़भाड़ वाली जगहों पर विशेष चौकसी बरती जाए। गश्ती बढ़ाई गई है और संदिग्धों की तलाशी का अभियान तेज किया गया है। इसके साथ ही बम निरोधक दस्तों को भी सक्रिय कर तैनात रहने का आदेश दिया गया है।

हाल में लगातार मिल रही धमकियां

यह कोई पहली घटना नहीं है जब बिहार को इस तरह की धमकी मिली हो। तीन-चार दिन पहले ही पटना साहिब गुरुद्वारा को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इससे पहले 29 अगस्त को पटना सिविल कोर्ट परिसर को लेकर भी धमकी भरा संदेश आया था। हालांकि इन सभी मामलों में पुलिस और प्रशासन की सतर्कता के कारण कोई विस्फोट नहीं हुआ और जांच में धमकी को शरारती तत्वों की हरकत माना गया।

चुनावी मौसम में बढ़ी सतर्कता

बिहार में आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में राज्य पुलिस और खुफिया एजेंसियां पहले से ही पूरी तरह सतर्क हैं। कुछ दिन पूर्व तीन आतंकियों के बिहार में घुसने को लेकर भी अलर्ट जारी हुआ था। हालांकि बाद में पुलिस ने इस खबर का खंडन करते हुए स्पष्ट किया था कि बिहार में कोई आतंकी नहीं घुसा है। इसके बावजूद नेपाल सीमा से सटे जिलों में पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है।

पुलिस की अपील

पुलिस मुख्यालय ने आम जनता से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें, लेकिन किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। अधिकारियों का कहना है कि चुनावी मौसम में राज्य की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

Leave a Comment