



News Desk Supaul:
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सावन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक शरथ आर एस की संयुक्त अध्यक्षता में जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान मतदान से पूर्व, मतदान के दिन तथा मतदान के बाद किए जाने वाले सभी कार्यों में पूर्ण पारदर्शिता एवं सतर्कता बरती जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या पक्षपातपूर्ण व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने सभी थानाध्यक्षों को SST (Static Surveillance Team), FST (Flying Squad Team) एवं QRT (Quick Response Team) के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध शराब, अवैध नकदी, हथियार एवं अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं के परिवहन एवं उपयोग पर कड़ी निगरानी रखी जाए ताकि किसी भी प्रकार का चुनावी अनियमितता या प्रलोभन न फैले।
सभी SHO को अपने-अपने मतदान केंद्रों एवं क्षेत्रों का स्थल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का आंकलन करने और संभावित संवेदनशील