News Desk Supaul:
धनतेरस के शुभ अवसर पर शनिवार को जिलेभर में खरीदारी का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही बाजारों में रौनक दिखने लगी थी, जो देर रात तक बनी रही। सुपौल, राघोपुर, सिमराही, गणपतगंज, करजाईन, त्रिवेणीगंज, पिपरा, बीरपुर, निर्मली, भपटियाही सहित जिले के लगभग सभी प्रमुख बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

लोगों ने शुभ मुहूर्त में जमकर खरीदारी की। इस दौरान दुकानों पर लंबी कतारें लगी रहीं और सड़कों पर वाहनों की भारी आवाजाही से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। खासकर सिमराही बाजार में देर रात तक लोगों की चहल-पहल बनी रही, जिससे NH-27 और NH-106 पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। राघोपुर पुलिस जाम से निपटने में सक्रिय दिखी और लगातार यातायात व्यवस्था बनाए रखने का प्रयास करती रही।

झाड़ू बनी इस बार की पहली पसंद
धनतेरस पर इस बार झाड़ू की खरीदारी सबसे अधिक रही। शुभ मानी जाने वाली झाड़ू खरीदने के लिए दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी रही। इसके बाद लोगों ने देवी-देवताओं की मूर्तियाँ, बर्तन, सोना-चांदी के सिक्के और आभूषण खरीदे। हालांकि, सोना और चांदी आभूषणों की बिक्री में इस बार कुछ गिरावट दर्ज की गई।

बाजारों में दिखी रौनक और उत्साह
व्यापारियों के चेहरों पर संतोष झलक रहा था। बर्तन दुकानों से लेकर ज्वेलरी शॉप तक, हर जगह खरीददारों की भीड़ ने त्योहार की रौनक को बढ़ा दिया। दुकानदारों के अनुसार, बीते वर्षों की तुलना में छोटे सामान और घरेलू उपयोग की वस्तुओं की बिक्री में इस बार बढ़ोतरी देखी गई है।







