News Desk Supaul:
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत स्वीप (SVEEP) गतिविधियों के अंतर्गत आज समाहरणालय परिसर से जिला पदाधिकारी सावन कुमा ने मतदान में अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मोबाइल वीडियो वेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह मोबाइल वेन सुपौल जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लो बीटीआर (Low BTR) इलाकों में भ्रमण कर मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया के प्रति जागरूक करेगी। वेन चुनाव से जुड़ी वीडियो और संदेशों के माध्यम से मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करेगी।
वेन का भ्रमण कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा:
- 7 नवंबर 2025: सुपौल विधानसभा के लो बीटीआर क्षेत्र — अमहा, वीणा, घुरण, गोपालपुर सिरे, गोठ बरुआरी, कर्णपुर, तेलवा पंचायत। इसके बाद नगर परिषद क्षेत्र के स्टेशन चौक, लोहिया चौक, महावीर चौक, मल्लिक चौक, डिग्री कॉलेज चौक, हुसैन चौक और गौरबगढ़ चौक तक भ्रमण करेगी।
- 8 नवंबर 2025: त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्र के कड़हरवा, कोरियापट्टी पश्चिम, सिमरिया पंचायत होते हुए नगर परिषद त्रिवेणीगंज चौक, प्रखंड मुख्यालय त्रिवेणीगंज और पिपरा विधानसभा के दुबियाही पंचायत व पिपरा चौक का भ्रमण कर जिला मुख्यालय लौटेगी।
- 9 नवंबर 2025: छातापुर विधानसभा क्षेत्र के सोहटा पंचायत, बसंतपुर प्रखंड के सातनपट्टी पंचायत, नगर परिषद वीरपुर, भीमनगर चौक और बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय तक भ्रमण होगा।
- 10 नवंबर 2025: निर्मली विधानसभा क्षेत्र के किशनपुर प्रखंड अंतर्गत नौआबाखर पंचायत, किशनपुर चौक, सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के बनैनिया और ढोली पंचायत, राघोपुर प्रखंड के परमानंदपुर और विशनपुर दौलत पंचायत, सिमराही चौक होते हुए निर्मली प्रखंड के निर्मली बाजार, कुनौली बाजार, भुतहा चौक का भ्रमण कर जिला मुख्यालय लौटेगी।
इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता सच्चिदानंद सुमन, उप निर्वाचन पदाधिकारी अनुरुद्ध प्रसाद यादव, वरीय उप समाहर्त्ता अंजू कुमारी, प्रबंधक डीआरसीसी मुकेश कुमार, जिला समन्वयक एलएसबीए शैलेश कुमार, सोनम कुमारी सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे।







