Report: A.K Choudhari
सुपौल जिले के छातापुर विधानसभा क्षेत्र के भीमपुर स्थित एनएच-27 किनारे बने विशाल मैदान में रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नीरज कुमार सिंह बबलू के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। भीषण गर्मी के बावजूद अप्रत्याशित जनसमूह उमड़ पड़ा, जिससे सभा स्थल जनसैलाब में तब्दील हो गया।
कार्यक्रम में पहुंचते ही लोगों ने “जय श्रीराम” और “योगी-योगी” के नारों से पूरे परिसर को गुंजायमान कर दिया। मंच पर पूर्व केंद्रीय मंत्री भगन सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, यूपी के सांसद सिद्धार्थ नाथ सिंह, पूर्व सांसद विश्वमोहन मंडल, जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव समेत अनेक वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
योगी आदित्यनाथ ने मंच से कहा, “छातापुर की यह पावन धरती भक्तिभाव और शक्ति की प्रतीक है, इसे मैं हृदय से नमन करता हूँ।” उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत प्रभु श्रीराम के चरणों में नमन कर की और उपस्थित जनसमूह के जोश को देखकर कहा, “जनता का यह उत्साह इस बात का संकेत है कि जब बिहार विधानसभा के परिणाम आएंगे, तो पूरे प्रदेश में सुशासन की सरकार की पुनः स्थापना होगी।”

उन्होंने कहा कि बिहार वह भूमि है जिसने न केवल भारत बल्कि समूचे विश्व को दिशा दी। इसी धरा पर भगवान बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ, भगवान महावीर ने अहिंसा का संदेश दिया, और डॉ. राजेंद्र प्रसाद, जयप्रकाश नारायण, कर्पूरी ठाकुर जैसे महान व्यक्तित्वों ने जन्म लिया। उन्होंने कहा कि छठ गीतों से मैथिली–भोजपुरी संस्कृति को विश्व पटल पर पहचान दिलाने वाली शारदा सिन्हा इसी धरती की गौरव हैं। आर्यभट्ट, चाणक्य और चंद्रगुप्त मौर्य जैसे प्रतिभाशाली विभूतियों को जन्म देने वाला यह प्रदेश कभी “जंगलराज” के नाम से क्यों पहचाना जाने लगा, यह विचारणीय है।
योगी ने कांग्रेस और राजद पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि “बिहार की दुर्दशा के जिम्मेदार यही दल हैं। शिक्षा, रोजगार और कानून–व्यवस्था को तबाह करने में इनकी भूमिका रही। नालंदा जैसा ज्ञान–केंद्र देने वाला प्रदेश इनके शासन में निरक्षरता में पिछड़ गया।” उन्होंने कहा कि “जिन्होंने चारा तक खा लिया, वे आज विकास की बातें कर रहे हैं। जिनके शासन में गरीब भूखे सोए, वही अब रोजगार देने का दावा कर रहे हैं।”
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि “बीते दो दशकों में आधारभूत संरचनाओं की मजबूत नींव पड़ी है। सड़क, बिजली, रेल, पानी और एयर कनेक्टिविटी से बिहार बदल रहा है। मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग संस्थान और एनआईटी जैसी सुविधाएँ तेजी से बढ़ रही हैं। गरीब कल्याण योजनाओं के तहत हर घर में उजाला और नल का पानी पहुँच रहा है। नौजवान आज IAS–IPS बनकर देश का नाम रोशन कर रहे हैं।”

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का जिक्र करते हुए योगी बोले, “हमने कहा था – मंदिर वहीं बनाएंगे, और आज प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बन चुका है। कांग्रेस और राजद की सरकारें होतीं तो यह कभी संभव नहीं था।” उन्होंने बताया कि अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम महर्षि वाल्मीकि, रेल बसेरे का नाम निषादराज और प्रसाद केंद्र का नाम माता शबरी के नाम पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि “अयोध्या से सीतामढ़ी को जोड़ने वाला राम–जानकी मार्ग 6155 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है।”
योगी ने उत्तर प्रदेश की कानून–व्यवस्था का उदाहरण देते हुए कहा, “आज यूपी में अपराधी बुलडोजर से कांपते हैं। जो अपराध करेगा, उसका टिकट यमलोक तक तय है। बेटियाँ, व्यापारी और आमजन सुरक्षित हैं।” उन्होंने राजद शासनकाल की याद दिलाते हुए कहा, “जब 30,000 से अधिक अपहरण की घटनाएँ होती थीं, तब इंजीनियर, डॉक्टर, विद्यार्थी और महिलाएँ भय के साए में जीते थे।”
प्रधानमंत्री मोदी की कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन, 50 करोड़ को आयुष्मान के तहत निशुल्क इलाज, 4 करोड़ परिवारों को पक्का घर और 10 करोड़ घरों को उज्ज्वला गैस कनेक्शन मिला है। योगी ने कहा, “आज भ्रष्टाचार समाप्त हुआ है, हर लाभ सीधे गरीबों के खाते में पहुँच रहा है।”
सभा के अंत में योगी आदित्यनाथ ने जनता से अपील की, “छातापुर के सुपुत्र नीरज कुमार सिंह बबलू को भारी मतों से विजयी बनाइए। बिहार को समृद्धि और सुशासन की दिशा में आगे बढ़ाने का संकल्प आप सभी के वोट से पूरा होगा।”
सभा के समापन पर पूरा मैदान “जय श्रीराम”, “भारत माता की जय” और “नीरज सिंह बबलू जिंदाबाद” के नारों से गूंज उठा, जबकि मंच से उतरते वक्त लोगों ने योगी आदित्यनाथ को देखने और उनका अभिवादन करने के लिए उमड़ पड़ी भीड़ ने ऐतिहासिक माहौल बना दिया।







