News Desk Supaul:
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में सुपौल जिले में कल मतदान होगा। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक जिले के सभी मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे। मतदान की तैयारी अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है।
आज सुबह से ही सुपौल जिला मुख्यालय स्थित बी.एस.एस. कॉलेज मैदान में बने डिस्पैच सेंटर से मतदान दलों को ईवीएम, वीवीपैट और आवश्यक चुनावी सामग्रियों के साथ मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारी लगातार डिस्पैच प्रक्रिया की निगरानी में जुटे हुए हैं।

जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र — निर्मली, सुपौल, पिपरा, त्रिवेणीगंज और छातापुर — में मतदान होना है। जिले में कुल 1,880 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 15,39,242 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
सुपौल जिले की इन पांचों सीटों पर कुल 48 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला मतदाता कल करेंगे।

जिला प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधा दोनों मोर्चों पर पूरी तैयारी का दावा किया है। जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी सावन कुमार ने बताया कि नदी पार स्थित 36 मतदान केंद्रों पर जेनरेटर की व्यवस्था की गई है ताकि बिजली की किसी भी समस्या का असर मतदान पर न पड़े। इसके अलावा, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिले भर में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।
सुपौल में मतदान को लेकर प्रशासनिक मशीनरी पूरी तरह से सक्रिय है और अधिकारी हर स्तर पर सतर्कता बरत रहे हैं ताकि मंगलवार को मतदान का दिन शांतिपूर्ण, सुरक्षित और निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सके।







