सुपौल: ट्रक पर लदी पटुआ में अचानक लगी भीषण आग, लाखों के नुकसान का अनुमान

News Desk Supaul:

जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमराही बाज़ार में मंगलवार की संध्या करीब 3:30 बजे एनएच-27 पर एक खड़े ट्रक पर लदी पटुआ में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया, जिसके कारण आग तेजी से फैलने से बच गई।

बिजली की चिंगारी बनी वजह

स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक जिस स्थान पर खड़ा था, उसके ठीक ऊपर बिजली का खंभा लगा हुआ है। घटना के वक्त खंभे पर एक पक्षी बैठा हुआ था, जिसके चलते अचानक चिंगारी निकली और वह चिंगारी नीचे ट्रक पर लदे पटुआ (जूट) पर गिर गई। देखते ही देखते पटुआ में आग पकड़ ली और तेज लपटें उठने लगीं।

व्यापारी को लाखों का नुकसान

पटुआ व्यापारी पवन गुप्ता ने बताया कि इस आगलगी की घटना में लाखों रुपये का पटुआ जलकर राख हो गया। उन्होंने कहा कि जिस तेजी से आग भड़की, उससे बचाव के लिए बहुत कम समय मिला। स्थानीय लोगों के प्रयास से कुछ सामान हटाया जा सका, लेकिन अधिकांश पटुआ जल गया।

दमकल और पुलिस की त्वरित कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही राघोपुर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने में स्थानीय लोगों की मदद की। इसके बाद दमकल विभाग को भी सूचना दी गई। कुछ ही देर में दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।

बड़ी दुर्घटना होने से टली

एनएच-27 पर घटना होने के कारण कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा, लेकिन आग नियंत्रित होने के बाद स्थिति सामान्य हो गई। समय पर कार्रवाई और लोगों की तत्परता ने एक बड़ी दुर्घटना और संभावित जानमाल की भारी क्षति को टाल दिया।

राघोपुर में नहीं है दमकल गाड़ी, स्थानीय लोगों ने की स्थायी दमकल गाड़ी की मांग

बता दें कि राघोपुर क्षेत्र में दमकल गाड़ी नही होने के कारण एक बड़ी समस्या बनी हुई है। मंगलवार को सिमराही बाज़ार में लगी आग की घटना के दौरान भी दमकल की गाड़ियां बाहर से बुलानी पड़ीं, जिससे आग पर काबू पाने में समय बढ़ गया और नुकसान भी अधिक हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि राघोपुर जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्र में स्थायी दमकल वाहन और टीम की व्यवस्था होना अत्यंत आवश्यक है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि राघोपुर में जल्द से जल्द एक दमकल केंद्र स्थापित किया जाए ताकि आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई हो सके और भविष्य में होने वाली आगजनी की घटनाओं में नुकसान कम किया जा सके।

Leave a Comment