सुपौल: सिमराही वार्ड 10 में देर रात आग लगने से दो घर राख, स्थानीय लोगों के मदद से टला बड़ा हादसा

News Desk Supaul:

राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही नगर पंचायत वार्ड संख्या 10 में रविवार देर रात्रि उस समय हड़कंप मच गया, जब कारी मुखिया के दो घरों में अचानक आग लग गई। घटना करीब देर रात्रि 3 बजे की है। स्थानीय लोगों की तत्परता से आग पर काबू पाया गया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

जानकारी देते हुए गृहस्वामी कारी मुखिया ने बताया कि रात करीब 2 बजे किसी ने घर का दरवाजा खटखटाया था। उसी दौरान उनकी पत्नी को सुबह लगभग 3 बजे बाहर तेज रोशनी दिखाई दी। बाहर निकलकर देखने पर पता चला कि घर में आग लग चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह आग जानबूझकर लगाई गई है।

अग्निकांड में दो घर पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए। घर में रखे प्याज, सरसों और करीब दस हजार रुपये से अधिक की संपत्ति भी राख हो गई। कारी मुखिया ने कहा कि अगर स्थानीय लोग बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने में मदद नहीं करते, तो उनका पूरा घर जल सकता था।

घटना की जानकारी मिलने के बाद राघोपुर की अंचलाधिकारी रश्मि प्रिया ने कहा कि आवेदन मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं राघोपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने भी बताया कि पीड़ित द्वारा आवेदन दिए जाने पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment