सुपौल: राघोपुर में भीषण अग्निकांड, तीन घर जलकर राख – दो लोग झुलसे, एक बकरी की मौत

News Desk Supaul:

जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही नगर पंचायत वार्ड 11 स्थित रामपुर गांव में रविवार देर रात भीषण आग लगने से दो परिवारों के कुल तीन घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। देर रात करीब डेढ़ बजे हुए इस हादसे में गृहस्वामी मो. इदरीस सहित दो लोग झुलस गए, जबकि एक बकरी की मौत हो गई और एक दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई। आग किस कारण लगी, यह स्पष्ट नहीं हो सका है।

पीड़ित मो. इदरीस की पत्नी मरियम खातून ने बताया कि रात में अचानक घर के बाहर तेज रोशनी दिखी। बाहर निकलते ही पता चला कि आग तेजी से फैल रही है। उन्होंने पति को जगाने की कोशिश की, लेकिन बहरेपन की वजह से वे सुन नहीं सके। कुछ देर बाद जब इदरीस जागे तो किसी तरह बाहर निकले, लेकिन उनके दोनों हाथ गंभीर रूप से झुलस गए। मरियम के अनुसार आग इतनी भीषण थी कि वे घर में बंधी बकरी को नहीं खोल पाईं, जिससे एक बकरी जलकर मर गई। दूसरी बकरी रस्सी जलने के बाद खुद बाहर निकली, लेकिन वह भी गंभीर रूप से झुलस गई।

अग्निकांड में करीब दो लाख रुपये मूल्य का अनाज, कपड़े, फर्नीचर, बर्तन और अन्य घरेलू सामान पूरी तरह नष्ट हो गया। मो. इदरीस के पुत्र के घर में रखा सारा सामान भी राख हो गया। वहीं दूसरे गृहस्वामी मो. शाहनवाज का भी एक घर और सभी घरेलू सामग्री जलकर खाक हो गई।

ग्रामीणों ने बताया कि आग इतनी तेज थी कि यदि समय पर नियंत्रण नहीं होता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। लोगों ने सामूहिक प्रयास से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तीनों घर पूरी तरह जलने के बाद ही आग पर काबू पाया जा सका।

दमकल नहीं पहुंचा, ग्रामीणों में नाराजगी

ग्रामीणों ने राघोपुर प्रखंड में दमकल वाहन की अनुपलब्धता पर गहरी चिंता जताई। उनका कहना है कि फोन करने के बावजूद दमकल वाहन मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे नुकसान बढ़ गया। स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से राघोपुर प्रखंड मुख्यालय में फायर ब्रिगेड की स्थायी तैनाती की मांग की, ताकि अग्निकांड की स्थिति में तुरंत राहत कार्य हो सके। घटना की सूचना पर सोमवार सुबह वार्ड पार्षद धीरेंद्र राम, समाजसेवी सागर यादव सहित कई लोग मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी।

राघोपुर सीओ रश्मि प्रिया ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व कर्मचारी को जांच के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि आवेदन प्राप्त होने पर आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment