Report: A.K Chaudhary
स्वामी विवेकानन्द जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई सिमराही–राघोपुर के द्वारा ‘युवा नेतृत्व, विकसित भारत’ विषय पर एक सेमिनार का आयोजन केएन डिग्री कॉलेज, राघोपुर के सभागार में किया गया। सेमिनार का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार एवं विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता सह समाजसेवी सचिन माधोगड़िया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो प्रमोद कुमार ने की, जबकि मंच संचालन विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य विवेकानंद कुमार ने किया।

सेमिनार को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो प्रमोद कुमार ने स्वामी विवेकानन्द के दर्शन और आदर्शों को आत्मसात करने पर बल देते हुए कहा कि युवाओं को अपने चरित्र, अनुशासन और विचारों को मजबूत कर समाज व राष्ट्र के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द का जीवन आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
मुख्य अतिथि समाजसेवी सचिन माधोगड़िया ने कहा कि सशक्त, जागरूक और नेतृत्व क्षमता से परिपूर्ण युवा ही विकसित भारत के संकल्प को साकार कर सकते हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों को भी समझें और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं।

सुपौल विभाग प्रमुख प्रो रामकुमार कर्ण ने कहा कि उनके सपनों को युवा पीढ़ी ही साकार कर सकते हैं। युवा संयमित होकर शिक्षा ग्रहण करें। कहा कि स्वामी जी 1893 में शिकागो की विश्व धर्म महासभा में हिदू धर्म को परिचित कराया तथा विश्व में ध्यान, योग और अन्य आध्यात्मिक रास्तों को बढ़ावा दिया। इसी उपलक्ष्य में अभाविप हर वर्ष स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को धूमधाम से मनाता है।
कार्यक्रम में विशेष वक्ता के रूप में क्रीड़ा भारती के विभाग संयोजक एवं शिक्षक संजय कुमार ने कहा कि चरित्र निर्माण के बिना कोई भी राष्ट्र प्रगति के शिखर तक नहीं पहुँच सकता। उन्होंने युवाओं को शारीरिक, मानसिक और नैतिक रूप से सशक्त बनने की आवश्यकता पर जोर दिया।
वहीं विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता एवं समाजसेवी उमेश गुप्ता ने विश्व के अन्य देशों के युवाओं की तुलना भारतीय युवाओं से करते हुए कहा कि छात्र शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है और भारत का भविष्य युवाओं के कंधों पर ही निर्भर है।
कार्यक्रम के अंत में जिला प्रमुख प्रो रामलखन प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभी अतिथियों, वक्ताओं, आयोजकों एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
मौके पर जिला सहसंयोजिका नेहा कुमारी, नगर मंत्री दीपक झा, धीरज, प्रिंस, पल्लवी कुमारी, रिंकी कुमारी, सुकन्या समेत सैकड़ों छात्र, छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित रहे।







