सुपौल: राघोपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सिमराही में 525 बोतल नेपाली शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

News Desk Supaul:

बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने की दिशा में राघोपुर थाना पुलिस लगातार प्रभावी कार्रवाई कर रही है। एक के बाद एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पुलिस ने नशा कारोबारियों की कमर तोड़ दी है। रविवार को सिमराही एनएच-27 पर 451 किलो गांजा के साथ दो तस्करों की गिरफ्तारी के बाद सोमवार को पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध देशी शराब के साथ एक तस्कर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

राघोपुर पुलिस ने नगर पंचायत सिमराही के वार्ड संख्या 3 में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर नेपाली ब्रांड दिलवाले सोफी देशी शराब की बड़ी खेप बरामद की है। इस कार्रवाई के बाद इलाके में शराब एवं सूखा नशा कारोबार से जुड़े लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है।

मामले की जानकारी देते हुए राघोपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि मंगलवार की सुबह गुप्त सूचना मिली थी कि वार्ड संख्या-03 निवासी संजीव कुमार अपने घर तथा बाहर बने भूसा घर में भारी मात्रा में अवैध देशी शराब छिपाकर रखे हुए है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एक विशेष छापेमारी टीम का गठन कर बताए गए स्थान पर पुलिस बल पहुंची। जिसके पुलिस बल को देखते ही आरोपी संजीव कुमार भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन सतर्क पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे खदेड़कर पास की बाँस की झाड़ी के समीप पकड़ लिया।

बताया कि पुलिस टीम द्वारा घर और भूसा घर में तलाशी ली गई, जिसमें कुल 5 प्लास्टिक के बोरे से नेपाली दिलवाले सोफी देशी शराब की 525 बोतलें बरामद की गईं। बताया कि बरामद सभी शराब की बोतलों को जप्ती सूची तैयार कर कानूनी प्रक्रिया के तहत जब्त कर लिया गया है। वहीं, आरोपी संजीव कुमार को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

इस छापेमारी अभियान में पुअनि राजू कुमार, पुअनि दृष्टि पासवान, पुअनि कैलाश राम, पुअनि स्वीटी कुमारी सहित पुलिस बल शामिल थे।

Leave a Comment