सुपौल: राघोपुर को बड़ी सौगात, एनएच-106 पर बना आरओबी तैयार, इसी सप्ताह शुरू होगा परिचालन

Report: A.K Chaudhary

सुपौल जिले के राघोपुर में एनएच-131 पूर्व के एनएच 106 सड़क पर नवनिर्मित रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) अब पूरी तरह बनकर तैयार हो चुका है। इस आरओबी पर एच-लाइन (सड़क मार्किंग) का कार्य अंतिम चरण में है। एनएच डिवीजन मधेपुरा के विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, इस आरओबी पर इसी सप्ताह से वाहनों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।

करीब 10 करोड़ रुपये की लागत से बने इस आरओबी के चालू होने से राघोपुर और आसपास के इलाकों के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। लंबे समय से रेलवे फाटक पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी और यातायात अधिक सुगम व सुरक्षित हो जाएगा।

बताया जाता है कि एनएच-131 भीमनगर (नेपाल बॉर्डर) से लेकर मधेपुरा जिले के उदाकिशनगंज तक जाती है, जिसकी कुल लंबाई 106 किलोमीटर है।

एनएच डिवीजन मधेपुरा के अधिकारियों के अनुसार, इस राष्ट्रीय राजमार्ग के पुनर्निर्माण का कार्य वर्ष 2016 में शुरू हुआ था, जो अब जाकर पूरा हुआ है। इस पूरे प्रोजेक्ट पर लगभग 675 करोड़ रुपये की लागत आई है।

अधिकारियों ने बताया कि एनएच-131 के इस 106 किलोमीटर लंबे खंड में कुल दो आरओबी का निर्माण किया गया है। पहला आरओबी सुपौल जिले के राघोपुर में तथा दूसरा मधेपुरा जिले के मानिकपुर में बनाया गया है। दोनों ही आरओबी अब बनकर तैयार हो चुके हैं। इसके अलावा इस मार्ग पर यातायात को और सुचारु बनाने के लिए कई माइनर और मेजर ब्रिज का भी निर्माण किया गया है।

हालांकि अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि राघोपुर स्थित आरओबी पर फिलहाल स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य नहीं हुआ है। इसके लिए विभाग की ओर से एक अलग प्रपोजल तैयार कर उच्च स्तर पर भेजा जाएगा, ताकि जल्द से जल्द लाइटिंग की व्यवस्था की जा सके और रात के समय भी यातायात सुरक्षित रहे।

स्थानीय लोगों में आरओबी के जल्द शुरू होने की खबर से खुशी का माहौल है। लोगों का मानना है कि इसके चालू होने से न केवल समय की बचत होगी, बल्कि क्षेत्र के व्यापार, आवागमन और विकास को भी नई गति मिलेगी और लोगो को जाम से मुक्ति मिलेगी।

Leave a Comment