National Cinema Day 2023: ‘मिशन रानीगंज’ से लेकर ‘जवान’ तक, मात्र 99 रुपए में देखें ये फिल्‍में, ऐसे बुक करें टिकट

न्यूज डेस्क: शुक्रवार के दिन नई फिल्‍में के रिलीज की चर्चा होती है, लेकिन आज 13 अक्‍टूबर शुक्रवार के दिन नेशनल सिनेमा डे (National Cinema Day) की चर्चा है। वो इसलिए क्‍योकि आज के लिए आपको तमाम फिल्‍में मात्र 99 रुपए में देखने को मिल जाएंगी। मूवी लवर्स BookMyShow, PayTM आदि के जरिए ऑनलाइन टिकट बुक करवा सकते हैं। ये सुविधा पूरे भारत में मिलेगी 

मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) के मुताबिक 4,000 से ज्यादा सिनेमा हॉल इस प्रोग्राम का हिस्सा होंगे, जिसमें पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपोलिस, मिराज, सिटीप्राइड, एशियन, मुक्ता ए2, मूवी टाइम, वेव, एम3के और डीलाइट समेत कई मल्टीप्लेक्स और थिएटर्स शामिल हैं। ध्‍यान रहे कि 99 रुपए में मूवी टिकट की सुविधा सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग पर ही लागू है।

BookMyShow पर ऐसे बुक करें टिकट

• BookMyShow की ऐप को ओपन करें और जो मूवी आप देखना चाहते हैं, उसे सेलेक्‍ट करें।

• इसके बाद Book Tickets पर टैप करें. इसके बाद लैंग्‍वेज और फॉर्मेट सेलेक्ट करें। IMAX, 4DX या रिक्लाइनर पर ऑफर नहीं है तो आपको ICE या 2D सेलेक्ट करना होगा।

• इसके बाद थिएटर और टाइम को चुनें और जितनी टिकट बुक करना चाहते हैं, उन्‍हें सेलेक्‍ट करें।

• इसके बाद आपको पे का ऑप्‍शन दिखेगा। उस पर टैप करके पेमेंट करें।

• Paytm पर टिकट बुकिंग का तरीका जानें

• Paytm पर टिकट बुक करने के लिए ऐप पर जाएं।

• मनपसंद मूवी को सेलेक्ट करें और तारीख सेलेक्‍ट करके सीट्स सेलेक्‍ट करें।

• सीट सेलेक्ट करने के बाद Continue पर टैप करें और फिर Proceed पर टैप करें।

• इसके बाद Skip & Continue करें. इसके बाद आप टिकट बुक करवा सकते हैं। लेकिन बुकिंग के समय आपको बुकिंग चार्ज और सर्विस टैक्स भी देना होगा 

कौन सी फिल्‍में देख सकते हैं

अक्षय कुमार की हालिया रिलीज मिशन रानीगंज को आज आप 99 रुपए में देख सकते हैं।  इसके अलावा दर्शक फुकरे 3, द वैक्सीन वॉर, जवान, चंद्रमुखी 3, दोनों, थैक्यू फॉर कमिंग और द एक्सॉर्सिस्ट समेत कई फिल्मों को एंजॉय कर सकते हैं।

ऐसे हुई सिनेमा डे की शुरुआत

दरअसल कोरोना महामारी ने थ‍िएटर्स की दुनिया को बुरी तरह तोड़ दिया था। कोविड के दौरान सिनेमा घर लगभग डेढ़ साल तक बंद रहे थे। इस बीच सिनेमाघरों को खूब घाटा हुआ. कोविड के बाद जब सिनेमाघरों को खोला गया, तब सिनेमाघर मालिकों ने राहत की सांस ली। लेकिन सिनेमाघर खुलने के बाद भी दर्शक बहुत कम संख्‍या में फिल्‍म देखने के लिए घर से निकल रहे थे।

ऐसे में दर्शकों को सिनेमा की ओर फिर से आकर्षित करने के लिए 23 सितंबर 2022 को पहली बार सिनेमा डे मनाया गया। इस दिन मल्‍टीप्‍लेक्‍सेज में 75 रुपए में फिल्‍म देखने का खास ऑफर दिया गया। इस कारण 23 सितंबर की एडवांस बुकिंग ने र‍िकॉर्ड बनाया। सिनेमा डे की अपार सफलता को देखते हुए मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया आज 13 अक्‍टूबर को इस साल एक बार फिर से नेशनल सिनेमा डे मना रहा है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]