सुपौल: हंसवाहिनी विद्यासागर विद्यालय में बच्चों के बीच फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

न्यूज डेस्क सुपौल:

जिले के निर्मली अनुमंडल स्थित हंसवाहिनी विद्यासाग विद्यालय में गुरुवार को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन। जहां कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक गौतम कुमार नागमणि ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

कार्यक्रम में  बच्चों ने राधा-कृष्ण, झांसी की रानी, डस्टबिन, नेता जी सुभाष चंद्र बोस, IAS ऑफिसर, पुलिस, भारतीय सेना, राम-सीता, किसान, दुर्गा माता एवं विभिन्न प्रकार के वेश भूषा में भाग लिया।  फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में नर्सरी के जिज्ञासु और परमानंद , एलकेजी के प्रांशि, तेजस, अजीत। यूकेजी के शिवांश, पार्थ, याचना, नंदनी। कक्षा 1 के सत्यम, आर्यन, वाशु, नाइरा अग्रवाल। कक्षा 2 की सलोनी, श्रेया। कक्षा 3 के देवांश चौधरी, गर्वित जैन, शिवांशी। कक्षा 4 के अंकित। कक्षा 5 के प्रत्युष जलान, प्रतीक, मनन, लायशा अग्रवाल, तनिष्का, अर्निका एवं कक्षा 6 से कक्षा 10 तक में नैंसी, प्राची, आयुषी, तान्या, हर्ष, गजेंद्र, शशि, मधु, अर्चना, पार्वती एवं अनेकों छात्र छात्राओं ने रंग बिरंगे ड्रेस पहनकर मोहक अंदाज में प्रस्तुत कर उपस्थित सभी छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। वहीं एस्ट्रोनॉट का रोल करने के लिए देवांश वर्ग 3 को प्रथम, डस्टबिन का रोल में कक्षा 5 की लायशा अग्रवाल को द्वितीय और भारत माता का रोल के लिए कक्षा 1 की नाइरा अग्रवाल को तृतीय स्थान आने पर विद्यालय के निदेशक गौतम कुमार नागमणि ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

मौके पर विद्यालय के शिक्षक श्रवण कुमार झा, विशेश्वर सर, मनीष यादव, श्याम डरनाल, के लेप्चा, रौशन, मनीष, मीनू झा, जुली, खुशी, अन्नू, संतोष, सुमित झा, अजय एवं राजकिशोर आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]