सुपौल में मशाल खेल प्रतियोगिता 2024-25 का भव्य समापन, विजेता खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

News Desk Supaul:

जिले में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित मशाल खेल प्रतियोगिता 2024-25 का तीसरे दिन बुधवार को भव्य समापन हुआ। समापन समारोह का आयोजन स्थानीय खेल मैदान में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी सावन कुमार उपस्थित रहे। उनके साथ मंच पर अपर समाहर्त्ता सच्चिदानंद सुमन, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, वरीय उप समाहर्ता तथा उपाधीक्षक, शारीरिक शिक्षा, सुपौल भी मौजूद थे।

समापन अवसर पर जिलाधिकारी ने विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और टीमों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

  • अंडर-16 बालिका कबड्डी वर्ग में प्रखंड सुपौल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब जीता, जबकि किशनपुर की टीम उपविजेता रही।
  • अंडर-16 बालक कबड्डी वर्ग में निर्मली ने पहला स्थान हासिल किया, वहीं सुपौल की टीम दूसरे स्थान पर रही।
  • अंडर-16 बालक फुटबॉल मुकाबले में सुपौल ने विजेता बनकर अपनी श्रेष्ठता साबित की, जबकि राघोपुर उपविजेता रहा।
  • साइकिलिंग प्रतियोगिता में भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिले, जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

जिलाधिकारी सावन कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है, बल्कि उनमें अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास भी विकसित होता है। उन्होंने खिलाड़ियों को निरंतर अभ्यास करने और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम के अंत में उपाधीक्षक, शारीरिक शिक्षा, सुपौल ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सहयोग करने वाले सभी अधिकारियों, प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में इस प्रतियोगिता को और बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक खिलाड़ी इसमें भाग ले सकें।

मशाल खेल प्रतियोगिता 2024-25 का यह समापन न केवल खिलाड़ियों के लिए सम्मान और गर्व का क्षण था, बल्कि पूरे जिले के लिए खेल जगत में एक नई ऊर्जा और उत्साह का संचार भी कर गया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]