न्यूज डेस्क: नेपाल में भारतीय मुद्रा को लेकर नेपाल की प्रमुख राष्ट्रीयकृत बैंक नेपाल राष्ट्र बैंक ने भारतीय करेंसी को लेकर नया अधिसूचना जारी कर दी है। जिसके तहत सौ से अधिक के भारतीय नोट के प्रचलन पर रोक के साथ ही पांच हजार तक के ही केवल सौ या उससे नीचे के नोट को लेकर नेपाल में प्रवेश की अनुमति जारी की गई है।
बता दें कि नेपाल राष्ट्र बैंक की ओर से जारी अधिसूचना में स्पष्ट रूप से प्रतिबंधित दर वाले नोट नहीं रखने और नेपाल के अंदर नेपाली मुद्रा में ही व्यापार करने की व्यवसायियों और कारोबारियों को हिदायत दी है। नेपाल राष्ट्र बैंक की ओर से जारी अधिसूचना में भारत से नेपाल आते समय या जाते समय भारतीय मुद्रा पांच हजार ही लेकर जाने का निर्देश जारी किया गया है। जिसके तहत पांच हजार की भारतीय मुद्रा में केवल एक सौ या उससे कम का ही नोट ले जाने का निर्देश जारी करते हुए भारतीय सीमा से लगे नेपाल सीमा शुल्क कार्यालय को भी आगाह करने की बात कही गई है। नेपाल में भारतीय सौ रूपये से अधिक के नोट लाने, ले जाने और लेन देन पर पूर्ण रूप से रोक होने की जानकारी दी गई है। वहीं अधिसूचना में भारत आने के लिए 25 हजार रूपये तक नकद और चिकित्सा उपचार के लिए 50 हजार तक नकद बैंकों और वित्तीय संस्थानों से प्राप्त करने की नसीहत दी गई है। भारत से आने वाले नेपाली नागरिक मनीचेंजर से 25 हजार रूपये तक की समान सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।
बता दें कि अधिसूचना में लेन देन के अन्य माध्यम जैसे ड्राफ्ट, टी, वीजा कार्ड आदि के माध्यम से अस्पताल में होने वाले भुगतान पर इस नियम के लागू नहीं होने की बात कही गई है।