न्यूज़ डेस्क: बिहार में बक्सर के रघुनाथपुर स्टेशन के पास बुधवार रात 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के बेपटरी होने में ट्रेन की पटरी के पहले से क्षतिग्रस्त होने की बात सामने आ रही है। बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे इस ट्रेन की सभी 21 बोगियां बेपटरी हो गई थीं। इनमें से आठ बोगियां पूरी तरह से गिर गई थीं। इन आठ में से दो बोगियां एक-दूसरे से टकराते हुए ढलान से नीचे गिर गईं। हादसे में मां-बेटी समेत चार की मौत की पुष्टि हो चुकी है। अबतक करीब 200 यात्रियों के चोटिल होने की जानकारी सामने आई है, जिनमें से 70 के करीब ज्यादा गंभीर रूप से घायल हैं।
तेजस्वी यादव ने बचाव कार्य को लेकर दी जानकारी
इस हादसे को लेकर बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए एक जानकारी साझा की। “उन्होंने कहा कि बिहार SDRF की टीम तत्परता से राहत व बचाव कार्यों में जुटी है।” साथ ही उन्होंने SDRF की टीम के बचाव कार्य की कुछ तस्वीरें और एक वीडियो भी साझा की।
दुर्घटना स्थल पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे
बिहार के बक्सर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटना के बाद गुरूवार सुबह केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे घटनास्थल पर पहुंचे। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा, “मुझे जैसे ही इसकी खबर मिली मैंने तुरंत रेल मंत्री, NDRF, SDRF, बिहार के मुख्य सचिव, ज़िलाधिकारी आदि अधिकारियों को सूचना दी। मैं लोगों से अपील करुंगा की वे बड़ी संख्या आएं और पीड़ित लोगों की मदद करें… इस घटना के कारण का पताया लगाया जा रहा है…”
असम के CM ने हादसे को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
असम के CM हेंमत बिस्वा सरमा नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। हादसे को लेकर सीएम सरमा ने एक्स पर पोस्ट किया और लिखा, “मुझे आनंद विहार से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 12506 के दुघर्टनाग्रस्त होने की खबर मिली। हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और बक्सर के जिला अधिकारियों और अन्य एजेंसियों के साथ भी संपर्क स्थापित कर रहे हैं।”
बिहार ट्रेन हादसे की सुबह की तस्वीर आई सामने, बचाव कार्य जारी
बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर नॉर्थ ईस्ट सुपरफास्ट ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतर जाने के बाद सुबह की तस्वीरें सामने आई है। ट्रेन हादसे का शिकार हुए यात्रियों को बचाने के लिए कर्मी में जुटे हुए है।
पटना के अस्पताल अलर्ट पर रखे गए
नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसे को ध्यान में रखते हुए बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने AIIMS समेत IGIMS समेत पटना के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा है। ज्यादातर घायलों को बक्सर और आस-पास के अस्पतालों में भर्ती किया गया है।
North East Express Train Accident: की होगी जांच- रेल मंत्री
रेल मंत्री ने ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के प्रति संवेदना जताई। उन्होंने कहा, ”अपूरणीय क्षति के लिए गहरी संवेदनाएं। पटरी से उतरने के कारण का पता लगाया जाएगा।”
कैसे हुआ हादसा?
टीवी पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि ये हादसा तब हुआ, जब एससी थ्री टियर के कम से कम दो कोच पलट गए, जबकि चार कोच पटरी से उतर गए। इसके बाद एक के बाद एक 21 बोगियां पटरी से उतर गईं।
इन ट्रेनों के बदलने पड़े रूट
नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे के बाद डीडीयू पटना रेल रूट प्रभावित हो गया है। कई ट्रेनों के रूट बदले गए हैं. बनारस से पटना के बीच चलने वाली 15125/15126 जनशताब्दी एक्सप्रेस को कैंसिल किया गया।12948 पटना अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन और 12487 जोगबनी आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस का भी रुट बदला गया।
इन ट्रेनों को हाजीपुर छपरा बनारस प्रयागराज के रास्ते चलाया जाएगा।
डॉउन डायरेक्शन में 12149 पुणे दानापुर एक्सप्रेस, 12141 लोकमान्य तिलक पाटलिपुत्र एक्सप्रेस और 12424 नई दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस को दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन सासाराम आरा के रास्ते चलाया जा रहा है। जबकि आनंद विहार भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस, भगत की कोठी-कामाख्या जंक्शन एक्सप्रेस, नई दिल्ली राजेंद्र नगर तेजस एक्सप्रेस, आनंद विहार भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस, आनंद विहार जोगबनी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस और आनंद विहार- मधुपुर जंक्शन सुपरफास्ट एक्सप्रेस को दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन गया पटना होकर चलाए जा रहा है।
वहीं, अप डायरेक्शन में बरौनी अहमदाबाद एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, गुवाहाटी नई दिल्ली एक्सप्रेस और दानापुर से चलकर पुणे जाने वाली दानापुर पुणे एक्सप्रेस को बदले हुए रूट आरा सासाराम दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलाया जाएगा। पटना लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस और पटना से बांद्रा टर्मिनस जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस को पटना से गया, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलाया जा रहा है।