बड़ी खबर: तेज-तर्रार आईपीएस शिवदीप लांडे ने 18 साल की सेवा के बाद दिया इस्तीफा, कहा- ‘बिहार ही मेरी कर्मभूमि रहेगी’

न्यूज डेस्क पटना:

Shivdeep Lande resigned: बिहार के चर्चित और तेज-तर्रार आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने 18 साल के सेवा काल के बाद यह बड़ा निर्णय लिया है। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की। अपने पोस्ट में लांडे ने लिखा, “मेरे प्रिय बिहार, पिछले 18 वर्षों से सरकारी पद पर अपनी सेवा प्रदान करने के बाद आज मैंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है। इन सभी वर्षों में मैंने बिहार को खुद से और अपने परिवार से भी ऊपर माना है। अगर मेरे बतौर सरकारी सेवक के कार्यकाल में कोई त्रुटि हुई हो तो मैं उसके लिए क्षमाप्रार्थी हूँ। मैंने आज भारतीय पुलिस सेवा (IPS) से त्यागपत्र दिया है, परंतु मैं बिहार में ही रहूँगा और आगे भी बिहार मेरी कर्मभूमि रहेगी। जय हिंद।”

बता दें कि शिवदीप लांडे 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे हैं और बिहार कैडर में रहते हुए उन्होंने पटना, अररिया, पूर्णिया और मुंगेर जिलों में एसपी के रूप में अपनी सेवा दी है। पटना (मध्य क्षेत्र) के एसपी के रूप में लांडे की लोकप्रियता चरम पर थी। उन्होंने अपने करियर में कई अपराधियों को गिरफ्तार किया और अपराध के खिलाफ सख्त कदम उठाए।

शिवदीप लांडे बीच में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर महाराष्ट्र पुलिस में डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस, एंटी नारकोटिक्स सेल, क्राइम ब्रांच, मुंबई के रूप में भी सेवा दे चुके हैं। उनके कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई हाई-प्रोफाइल अपराधों का खुलासा किया और माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की।

शिवदीप लांडे की अनोखी कार्यशैली के कारण वे देशभर में लोकप्रिय हो गए। पटना में रहते हुए उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा के लिए खास कदम उठाए, जिससे छात्राएँ और महिलाएँ खुद को सुरक्षित महसूस करने लगीं। उनका फोन नंबर हर छात्रा के मोबाइल में रहता था, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मदद मिल सके। जब उनका स्थानांतरण अररिया किया गया था, तब पटना की जनता ने सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए कैंडल मार्च तक निकाला था।

रोहतास में खनन माफियाओं के खिलाफ उनकी कार्रवाई भी बहुत चर्चित रही, जहाँ उन्होंने खुद जेसीबी चलाकर अवैध स्टोन क्रेशरों को ध्वस्त किया था। इस कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप मच गया था। इसके बाद भी उनका स्थानांतरण हुआ, लेकिन शिवदीप लांडे जहाँ भी गए, उन्होंने अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ समझौता नहीं किया।

बता दें कि शिवदीप लांडे की पत्नी ममता, महाराष्ट्र के मंत्री विजय शिवतारे की बेटी हैं। उनकी शादी 2014 में हुई और अब उनकी एक बेटी भी है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]