न्यूज डेस्क सुपौल:
सुपौल जिले को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 211 योजनाओं की सौगात दी, जो जिले के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। मुख्यमंत्री करीब डेढ़ साल बाद बुधवार को सुपौल पहुंचे, जहां उन्होंने विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान कुल 224 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुईं 99 योजनाओं का उद्घाटन किया गया, जबकि 269 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 112 योजनाओं का शिलान्यास किया गया।
मुख्यमंत्री ने ई रिक्शा की सवारी करके किया विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने दौरे के दौरान ई-रिक्शा की सवारी करके विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण भी किया, जहां उन्होंने विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया। उनके साथ मंत्री विजय चौधरी और बिजेंद्र प्रसाद जैसे प्रमुख नेता और अधिकारी भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री के इस दौरे में स्थानीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ी, जो उनकी एक झलक पाने के लिए काफी उत्साहित दिखी।
मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर बुधवार को वार्ड नंबर 07 स्थित पैक्स गोदाम के समीप बने हेलीपैड पर उतरा। कड़ी सुरक्षा के बीच सीएम कार्यक्रम स्थल पहुंचे और ई-रिक्शा से विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने किशनपुर प्रखंड के मलाढ़ पंचायत के वार्ड नंबर 12 में जाकर विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने सरायगढ़ आरओबी एवं भपटियाही थाना का किया उद्घाटन
इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागीय योजनाओं के लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ भी वितरित किया। उन्होंने सरायगढ़ में रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का उद्घाटन किया, और भपटियाही थाने में नवनिर्मित थाना भवन का उद्घाटन कर अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास किया।up
सभी कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक संपन्न करने के बाद, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मलाढ़ पैक्स भवन के पास बने हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा पटना के लिए रवाना हो गए। उनके इस दौरे से जिले में विकास कार्यों को गति मिलेगी और लोगों को कई महत्वपूर्ण सुविधाएं मिलेंगी।