बिहार की राजनीति में हलचल: पीएम मोदी के मंच पर दिखे RJD के दो विधायक, एनडीए में शामिल होने की अटकलें तेज

News Desk Gayaji:

चुनावी साल में बिहार की राजनीति में पाला बदलने का खेल जोर पकड़ चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गया दौरे के दौरान शुक्रवार को ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी। पीएम मोदी के मंच पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के दो विधायक—नवादा से विभा देवी और रजौली से प्रकाश वीर—की मौजूदगी ने सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है।

दोनों RJD विधायक

प्रधानमंत्री मोदी ने गयाजी में आयोजित कार्यक्रम में 6,880 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा समेत एनडीए के तमाम दिग्गज मौजूद थे। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा का विषय आरजेडी के दोनों विधायकों की मौजूदगी रही।

विभा देवी और राजबल्लभ यादव का नाम

नवादा की विधायक विभा देवी, आरजेडी के पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव की पत्नी हैं। हाल ही में पटना हाईकोर्ट ने राजबल्लभ यादव को POCSO मामले में उम्रकैद की सजा से बरी किया है। तभी से राजनीतिक हलकों में चर्चा थी कि विभा देवी जल्द ही बीजेपी का दामन थाम सकती हैं। अब पीएम मोदी के मंच पर उनकी मौजूदगी ने इन अटकलों को और हवा दे दी है।

प्रकाश वीर की नाराज़गी

रजौली से आरजेडी विधायक प्रकाश वीर 2020 में पार्टी टिकट पर चुनाव जीते थे। पिछले कुछ समय से वे पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे हैं। यहां तक कि तेजस्वी यादव के नवादा दौरे के समय उनके टिकट कटने की चर्चाएं भी तेज थीं। ऐसे में बीजेपी के मंच पर उनका आना साफ संकेत माना जा रहा है कि वह भी एनडीए में शामिल होने का मन बना चुके हैं।

चुनावी समीकरणों पर असर

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इन दोनों विधायकों की संभावित घर वापसी (RJD छोड़कर NDA में जाना) बिहार के चुनावी समीकरणों को प्रभावित कर सकती है। नवादा और रजौली क्षेत्र में इन दोनों नेताओं का अच्छा जनाधार माना जाता है। एनडीए इन सीटों पर मजबूती की उम्मीद कर सकता है, वहीं आरजेडी को झटका लग सकता है।

Leave a Comment