News Desk Patna:
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण (06 नवंबर) और दूसरे चरण (11 नवंबर) से पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की जनता के नाम एक भावनात्मक वीडियो संदेश जारी किया है। इस संदेश में उन्होंने राज्यवासियों से अपील की है कि वे एक बार फिर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) पर भरोसा जताएं और विकसित बिहार के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाएं।
वीडियो संदेश की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 से अब तक जनता ने उन्हें लगातार सेवा का अवसर दिया है। उन्होंने याद दिलाया कि जब उन्होंने बिहार की बागडोर संभाली थी, तब राज्य की स्थिति बेहद दयनीय थी — अपराध चरम पर था, बुनियादी सुविधाओं का अभाव था और “बिहारी कहलाना” एक तरह से अपमान समझा जाता था। लेकिन आज स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है, अब “बिहारी” कहलाना गर्व की बात है।

मुख्यमंत्री ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने सबसे पहले कानून-व्यवस्था को दुरुस्त किया, जिससे अपराधों में कमी आई और लोगों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई। इसके बाद शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पेयजल, कृषि और युवाओं के रोजगार जैसे क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर सुधार किए गए।
महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पहले की सरकारों ने महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया था, लेकिन एनडीए सरकार ने उन्हें इतना सशक्त बना दिया है कि आज वे आत्मनिर्भर हैं और अपने परिवार व बच्चों की हर जिम्मेदारी निभाने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने समाज के हर तबके के विकास के लिए काम किया है, लेकिन कभी अपने परिवार के लिए कुछ नहीं किया।
नीतीश कुमार ने गर्व के साथ कहा — “अब बिहारी कहलाना सम्मान की बात है, अपमान की नहीं।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के प्रति विशेष आभार जताया और कहा कि केंद्र और राज्य दोनों में एनडीए की सरकार होने से बिहार के विकास की गति में तेजी आई है।
जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि “इस बार भी एनडीए उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाएं। हमें एक और मौका दें ताकि बिहार को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाया जा सके।”
वीडियो संदेश के अंत में सीएम ने राज्यवासियों से आग्रह किया कि वे 6 और 11 नवंबर को मतदान केंद्रों पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना योगदान दें।







