News Desk Araria:
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अररिया जिले के फारबिसगंज हवाई अड्डा मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। सभा में उमड़ी भारी भीड़ ने एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल को और जोश से भर दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में विपक्ष पर तीखा हमला बोला और एनडीए सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि “राजद और कांग्रेस ने बिहार में सरकार बनाने के नाम पर जनता को केवल लूटा है। यह लोग बिहार की गरीब जनता को छलते रहे हैं और अपने परिवार की राजनीति में मशगूल रहे। राहुल और तेजस्वी अपने आप को शहंशाह समझते हैं, लेकिन मेरा माई-बाप जनता जनार्दन है। 140 करोड़ देशवासी मेरा परिवार हैं।”
उन्होंने कहा कि “यह मोदी की गारंटी है कि नौजवानों का सपना ही मेरा संकल्प है। बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए आपका वोट बहुत बड़ी ताकत है। आपके दादा-दादी, नाना-नानी ने बिहार को सामाजिक न्याय की भूमि बनाया था, लेकिन जंगलराज वालों ने उस पहचान को बर्बाद कर दिया।”

प्रधानमंत्री ने घुसपैठ के मुद्दे को बिहार की सबसे बड़ी चुनौती बताया। उन्होंने कहा कि “एनडीए पूरी ईमानदारी से घुसपैठियों की पहचान कर रही है और उन्हें देश से बाहर निकालने का काम करेगी। लेकिन राजद और कांग्रेस इन्हें बचाने में जुटे हुए हैं। जब भी इन्हें मौका मिलता है, यह लोग घुसपैठियों को पिछले दरवाजे से भारत का नागरिक बनाने की कोशिश करते हैं। ये लोग आपके खेतों और जमीनों पर कब्जा करना चाहते हैं। इसलिए बिहार की जनता को सतर्क रहना होगा।”
मोदी ने लोगों से सवालिया लहजे में पूछा — “क्या बिहार से घुसपैठियों को बाहर नहीं निकालना चाहिए?” भीड़ ने जोरदार समर्थन में नारे लगाए, जिस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि “आपका एक वोट ही इन घुसपैठियों को बाहर निकालने की ताकत रखता है।”

प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि “राजद ने बिहार की एक पूरी पीढ़ी का भविष्य बर्बाद कर दिया। जहां कट्टा और क्रूरता का राज हो, वहां कानून दम तोड़ देता है। उन्होंने अपराध और अव्यवस्था का ऐसा जाल फैलाया कि बिहार विकास से कोसों दूर चला गया।
विकसित भारत के लिए बिहार का विकसित होना जरूरी है, लेकिन राजद और कांग्रेस यह कभी नहीं कर सकते।”
मोदी ने कहा कि विपक्ष ने वर्षों तक बिहार पर राज किया, लेकिन जनता को दिया सिर्फ “छल, अपराध और विश्वासघात।” उन्होंने जनता से अपील की कि बिहार के उज्जवल भविष्य और सुरक्षित समाज के लिए एनडीए प्रत्याशियों को जीत दिलाएं।
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने अररिया की छह विधानसभा सीटों — फारबिसगंज, नरपतगंज, सिकटी, अररिया, रानीगंज और जोकीहाट — के साथ-साथ पूर्णिया जिले के बनमनखी और सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज व छातापुर की जनता से एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
सभा स्थल पर प्रधानमंत्री के पहुंचने से पहले से ही भीड़ का जनसैलाब उमड़ पड़ा था। लोगों ने “मोदी-मोदी” और “जय बिहार, जय भारत” के नारों से पूरा मैदान गूंजा दिया। प्रधानमंत्री का भाषण जनता में जोश और उत्साह भरने वाला रहा, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि बिहार के विकास और घुसपैठियों से मुक्ति के लिए एनडीए की सरकार जरूरी है।







