न्यूज डेस्क औरंगाबाद:
औरंगाबाद जिले के देव मोड़ के पास शुक्रवार को आयोजित एक विशाल जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र और राज्य की “डबल इंजन सरकार” की उपलब्धियों को जनता के सामने रखते हुए नीतीश-मोदी की गारंटी पर विश्वास जताने की अपील की। पीएम ने कहा कि बिहार आज तेजी से विकास की राह पर इसलिए अग्रसर है क्योंकि केंद्र और राज्य की सरकार मिलकर काम कर रही है। उन्होंने कहा, “यह चुनाव नीतीश-मोदी की गारंटी का चुनाव है — विकास, विश्वास और स्थिरता की गारंटी का चुनाव है।”
प्रधानमंत्री ने विधानसभा चुनाव के पहले चरण में रिकॉर्ड तोड़ मतदान के लिए जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस उत्साहपूर्ण मतदान ने एनडीए की ऐतिहासिक जीत का मार्ग प्रशस्त कर दिया है। उन्होंने महिलाओं, युवाओं, किसानों और सभी मतदाताओं को इसके लिए धन्यवाद दिया।

अपने लगभग 38 मिनट लंबे संबोधन में प्रधानमंत्री ने विपक्ष, खासकर कांग्रेस और राजद पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि “राजद की सरकार ने बिहार को जंगलराज, रंगदारी, फिरौती और कट्टा संस्कृति दी थी। अब वही लोग युवाओं को नौकरी देने की बजाय रंगदारी सिखा रहे हैं।” उन्होंने कहा कि आज बिहार की जनता यह तय कर चुकी है कि वह उस अंधकारमय युग में कभी नहीं लौटेगी।
मोदी ने कहा कि वे जो भी वादा करते हैं, उसे पूरा करते हैं — यही उनकी गारंटी है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि बिहार में सड़कों, पुलों, अस्पतालों, कॉलेजों, रेलवे और सिंचाई परियोजनाओं में ऐतिहासिक काम हुए हैं।
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में मगध क्षेत्र की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों — देव सूर्य मंदिर, मदनपुर की उमंगेश्वरी माता मंदिर और गया जी का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी अनुग्रह नारायण सिंह और जगपति बाबू को नमन करते हुए कहा कि यह भूमि देश की गौरवशाली परंपरा की प्रतीक है।

मोदी ने जनता के सामने अपने तीन प्रमुख संकल्पों को रखा — उद्योग और रोजगार सृजन, कृषि और सिंचाई क्षेत्र का विकास, और महिला सशक्तीकरण। उन्होंने कहा कि औरंगाबाद-बिहटा रेललाइन के निर्माण से क्षेत्र में औद्योगिक विकास के नए द्वार खुलेंगे, जबकि उत्तर कोयल नहर परियोजना को शीघ्र पूरा किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह के प्रयासों की सराहना की।
महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में मोदी ने कहा कि गरीब महिलाओं को “लखपति दीदी” बनाया जा रहा है। उन्होंने महिलाओं के खातों में भेजी गई सहायता राशि, आरक्षण और आत्मनिर्भरता के लिए चलाई जा रही योजनाओं का उल्लेख किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगली सरकार बनने पर किसानों को सालाना 9,000 रुपये दिए जाएंगे।
पीएम ने जनता को याद दिलाया कि उनकी सरकार ने आतंकवाद और माओवाद को खत्म करने, राम मंदिर निर्माण, धारा 370 हटाने और पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक जैसे वादे पूरे किए हैं। उन्होंने कहा कि “हम घोषणाएं नहीं करते, गारंटी देते हैं — और हर गारंटी को पूरा करते हैं।”
सभी वर्गों — एससी, एसटी, पिछड़े, अतिपिछड़े और गरीब सवर्णों — के विकास की बात करते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने “सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास” के मंत्र को साकार किया है।
सभा स्थल पर “मोदी-मोदी” के गूंजते नारों के बीच प्रधानमंत्री ने विश्वास जताया कि बिहार की जनता ने विकास, स्थिरता और सुशासन के लिए एनडीए की वापसी का मन बना लिया है।







