Report: A.K Choudhari
सुपौल जिले के निर्मली विधानसभा क्षेत्र के राघोपुर प्रखंड स्थित सिमराही बाजार के लखीचंद साहू उच्च विद्यालय मैदान में शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। भारी जनसैलाब से भरे मैदान में गृहमंत्री ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “बिहार में अब जंगलराज लौटने नहीं दिया जाएगा।”

शाह ने अपने भाषण की शुरुआत लालू प्रसाद यादव के शासनकाल पर प्रहार से की। उन्होंने कहा कि लालू सरकार के दौरान चारा घोटाला, होटल घोटाला और बाढ़ राहत घोटाला जैसे अनेक भ्रष्टाचार हुए, जबकि नीतीश कुमार के दो दशक के नेतृत्व में प्रशासनिक पारदर्शिता और विकास की मिसाल कायम हुई। उन्होंने कहा कि “एनडीए सरकार का लक्ष्य बिहार को पिछड़ेपन से निकालकर विकसित राज्यों की कतार में लाना है।”
गृहमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने कोसी-मेची लिंक परियोजना को 2025 के बजट में शामिल कर लिया है। इससे नेपाल से आने वाली नदियों के जल का नियोजन होगा और कोसी-सीमांचल क्षेत्र स्थायी रूप से बाढ़ की समस्या से मुक्त होगा। शाह ने बताया कि परियोजना से किसानों के खेतों तक सिंचाई का पानी पहुँचेगा, जिससे कृषि उत्पादन में अभूतपूर्व वृद्धि होगी।

सभा में उन्होंने राजद और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। शाह ने कहा कि “राजद ने शाहबुद्दीन के बेटे ओसामा को टिकट देकर जंगलराज की यादें ताजा कर दी हैं। टिकट वितरण के दौरान ‘शाहबुद्दीन अमर रहे’ का नारा लगाकर वे बिहार में फिर से आतंक और अराजकता का माहौल बनाना चाहते हैं।”
राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए अमित शाह ने कहा कि उनकी यात्राएँ किसानों या युवाओं के लिए नहीं, बल्कि “घुसपैठियों को बचाने” के लिए निकाली गई थीं। उन्होंने दावा किया कि “एनडीए सरकार बनते ही राज्य से एक-एक घुसपैठिया बाहर निकाला जाएगा, जो युवाओं की नौकरियाँ और गरीबों का राशन छीन रहे हैं।”

अपने संबोधन में शाह ने एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि पिछले 11 वर्षों में 1 करोड़ 17 लाख माताओं को गैस कनेक्शन मिले, लाखों परिवारों को आवास योजनाओं का लाभ पहुँचा और आगामी पांच वर्षों में 50 लाख नए घर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जीविका समूह की महिलाओं को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है और अगले ढाई वर्षों में प्रत्येक दीदी के खाते में दो लाख रुपये पहुँचेंगे। साथ ही आशा और ममता कार्यकर्ताओं के मानदेय तथा पेंशन योजनाओं में भी वृद्धि की गई है।
गृहमंत्री ने मिथिला की सांस्कृतिक पहचान पर जोर देते हुए कहा कि “मैथिली भाषा में संविधान का अनुवाद कराना, मैथिली महोत्सव का आयोजन और शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण सम्मान देना – यह सब मिथिला के प्रति केंद्र सरकार की श्रद्धा का प्रतीक है।” उन्होंने बताया कि मखाना को वैश्विक बाजार में पहचान दिलाने के लिए मखाना बोर्ड की स्थापना की गई है।

धार्मिक पर्यटन को लेकर शाह ने कहा कि “अयोध्या में राम मंदिर निर्माण मोदी सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति का परिणाम है।” उन्होंने घोषणा की कि सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में सीता माता का भव्य मंदिर बनेगा, जिसका भूमि पूजन पूरा हो चुका है। आने वाले ढाई वर्षों में मंदिर निर्माण संपन्न कर सीतामढ़ी से अयोध्या तक वंदे भारत ट्रेन शुरू की जाएगी। साथ ही राज्य के सभी रामायण सर्किट स्थलों को जोड़कर धार्मिक पर्यटन को नई पहचान दी जाएगी।
उद्योग और आधारभूत संरचना पर बोलते हुए शाह ने कहा कि बिहार में इथेनॉल संयंत्र स्थापित किए जा रहे हैं, 25 नई शुगर मिलें लगाई जाएँगी, और मधुबनी–सुपौल के बीच कोसी नदी पर देश का सबसे लंबा पुल बन रहा है, जो सीमांचल क्षेत्र को आर्थिक रफ्तार देगा। उन्होंने यह भी बताया कि सुपौल में दूध डेयरी, पिपरा में मेडिकल कॉलेज, सिमराही में एनएच 27 पर फ्लाईओवर, और वीरपुर में हवाई अड्डे के पुनर्निर्माण जैसी योजनाओं से मिथिलांचल को नई ऊँचाई मिलेगी। अमित शाह को सुनने के लिए हजारों की संख्या में मैदान में मौजूद रहे।

सभा में सांसद दिलेश्वर कामत, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार बबलू, निर्मली से एनडीए प्रत्याशी अनिरुद्ध यादव, सुपौल से बिजेंद्र यादव, छातापुर से नीरज कुमार सिंह बबलू, और पिपरा से रामविलास कामत सहित एनडीए के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने की, जबकि संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव ने किया।

सभा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। गणपतगंज स्थित हेलीपैड पर अमित शाह के उतरते ही कार्यकर्ताओं में उत्साह उमड़ पड़ा। वे गणपतगंज से NH 106 सड़क मार्ग से सिमराही पहुँचे, जहाँ भीड़ ने तालियों और नारों से उनका स्वागत किया।
अमित शाह ने अपने वक्तव्य का समापन जनता से अपील करते हुए किया — “अगर बिहार को भ्रष्टाचार, घुसपैठ और अराजकता से मुक्त कर विकास की राह पर आगे बढ़ाना है, तो एनडीए को वोट दीजिए। आपकी एक-एक वोट राज्य के भविष्य की गारंटी है।”







