अररिया : बरदाहा में जनसंवाद कार्यक्रम में जिला प्रशासन ने सरकारी योजनाओं का लिया फीडबैक, समस्याओं से हुए रूबरू

न्यूज़ डेस्क अररिया: अररिया जिले के सिकटी के बरदाहा में डीएम इनायत खान के नेतृत्व में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए और पंचायत में चल रही लोक कल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों को लेकर ग्रामीणों से फीडबैक लिया गया। वहीं ग्रामीणों से उनकी समस्या से भी अधिकारी रूबरू हुए।

जनसंवाद कार्यक्रम में डीएम इनायत खान, सदर एसडीओ नवनीत कुमार, डीडीसी संजय कुमार, एडीएम राजमोहन झा, डीसीएलआर देवेन्द्र प्रताप शाही सहित कई विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।

मौके पर डीएम इनायत खान ने कहा कि समाज को ससक्त करना, जिस स्तर पर समस्या है उसी स्तर पर समाधान भी होगा। जन संवाद के माध्यम से सरकार की ओर से चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना और उसका लाभ आप तक पहुंचाना। जन संवाद का मुख्य उद्देश्य है।अधिकांश लोग कृषि पर निर्भर है।ऐसे में नई तकनीकी जानकारी जरूरी है। खुद को मजबूत करें हर समस्या का समाधान होगा। बच्चों को स्कूल भेजें, स्कूल में बच्चों की 75 प्रतिशत उपस्थिति नहीं होने पर स्कूल से नाम काट दिया जाएगा। छोटे बच्चों का टीकाकरण समय पर करवाए, स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के लिए स्वच्छता अनिवार्य है। विभागीय अधिकारी अगर समय पर काम नहीं कर रहे हैं तो हम तक शिकायत पहुंचाने का काम करें। अनावश्यक उन्माद ना फैलाए, अपने बच्चों को खेल के प्रति जागरूक करें,आप सशक्त बनें। जीविका से जूडें ओर उनसे लाभान्वित होकर अपनी आय बढ़ावें।


वहीं एसपी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस पब्लिक के बीच समन्व स्थापित करने के लिए पुलिस पब्लिक ग्रुप की स्थापना की गई है। जिसके माध्यम से संवाद किया जा सकता है। अभी मादक पदार्थ के कारोबारी के विरुद्ध कारवाई हो रही है। आपसे अपील हैकि इस तरह के कारोबार की सुचना दें। अभी मोबाइल के माध्यम से साइबर अपराध हो रहा है।लोग ठगी के शिकार हो जाते हैं। ऐसे में सजग रहे और शिकार होने पर साइबर थाना मे सुचना दें। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र संवेदनशील है, केवल पुलिस से निगरानी संभव नही है। आपलोग भी इस पर निगरानी रखें। इससे पहले सभी विभागीय अधिकारियों ने विभाग के योजनाओं की जानकारी लोगों को दी। डीडीसी ने प्राप्त आवेदन पर लोगों को संबंधित काम के लिए पूरी जानकारी लेकर आवेदन करने की बात कही। जन संवाद कार्यक्रम मे स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया गया।

कार्यक्रम मे सीएस विधान चंद्र सिंह, जीविका डीपीएम, आइसीडीएस डीपीओ, अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, पीएचडी कार्यपालक अभियंता, जीएम डीआइसी के कार्यपालक अभियंता, आपदा विभाग के कार्यपालक अभियंता, बीईओ राशिद नवाज, बीडीओ परवेज आलम, सीओ सौरभ अभिषेक, एमओ नवीन कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा अजमत राणा ने अपने-अपने विभागों के बारे मे विस्तृत जानकारी दी। विधी व्यवस्था मे सिकटी थानाध्यक्ष हरेश तिवारी, बरदाहा थानाध्यक्ष कुमारी जुली सदलबल उपस्थित रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]