बड़ी खबर: मधुबनी में इंडो-नेपाल बॉर्डर से म्यांमार की नकाब पोश महिला सहित सात लोग गिरफ्तार

लौकहा एसएसबी के जवानों ने विदेशी महिला समेत आठ लोगों को दबोचा

न्यूज़ डेस्क मधुबनी: जिला के लौकहा थाना क्षेत्र के लौकहा मुख्य बजार में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात लौकहा एसएसबी 18वीं बटालियन के E कंपनी के जवानों ने नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रही एक म्यांमार की रहने वाली विदेशी महिला को गिरफ्तार किया है। वहीं उसके साथ तीन बच्चे सहित अन्य सात लोगों को भी हिरासत में लिया गया।

उक्त मामले की जानकारी देते हुए एसएसबी के सब इंस्पेक्टर श्री राज कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह बॉर्डर पिलर संख्या 246 के समीप सीमा सुरक्षा में तैनात जवानों ने शक के आधार पर एक महिला सहित कुछ लोगों को पूछताछ के लिए रोका।

पूछताछ के दौरान महिला सहित अन्य लोगों के हाव-भाव से जवानों का शक गहराता चला गया साथ में उसके विदेशी होने की भनक लगते ही मौके पर मौजुद एएसआई करुणा दास ने इसकी सूचना लौकहा थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक संतोष कुमार मंडल एवं कंपनी के अधिकारीयों को दी। अधिकारियों की मौजूदगी में पूछताछ के क्रम में ये जानकारी सामने आई कि उक्त महिला म्यांमार की रहने वाली है।

वहीं, बुरका नशी युक्त महिला ने अपना नाम बेगम ताहिरा बताते हुए खुद को म्यांमार निवासी बताया। वहीं उसके पास से म्यांमार (वर्मा) का एक पासपोर्ट भी बरामद हुआ है जिस पर कोई फोटो नहीं था।

फिल्हाल एसएसबी ने उक्त म्यांमार निवासी विदेशी महिला के साथ तीन नाबालिग बच्चों सहित एक युवक को भी हिरासत में लिया है।

वहीं, महिला को अवैध तरीके से म्यांमार से भारत में घुसपैठ कराने में अहम सहयोगी की भूमिका निभाने वाले बिहार के दरभंगा जिला के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र निवासी मोहम्मद नियामत (पिता-मो. यूसुफ), मो. कदीर (पिता-मो. रोशो) तथा मो. फरमूद (पिता-मो. यूसुफ) को एसएसबी ने हिरासत में लिया है।

एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ उक्त विदेशी महिला के पहले पति का इंतकाल हो चुका है जबकि उसका दूसरा पति पहले से ही भारत में दाखिल है और सभी वैध भारतीय दस्तावेजों के साथ वो पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रह रहा है।

वहीं गिरफ्तार बिहार के दरभंगा जिला निवासी तीन व्यक्तियों में से एक का का कनेशक्न नेपाल के काठमांडू में रह रहे मो. गुलजार से है जिसके लाइनिंग ये घुसपैठ का खेल खेला जा रहा था।

फिलहाल एसएसबी जवानों की मुस्तैदी बड़ी घुसपैठ को रोकते हुए इस गिरोह में शामिल रैकेट का खुलासा करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन जिस प्रकार से एक मुस्लिम बुरका में छिपी महिला को एसएसबी ने दबोचा और तीन अन्य मुस्लिम लाइनर गिरफ्तार हुऐ हैं ऐसे में सवाल उठता है कि क्या नेपाल की खुली सीमा को सॉफ्ट टारगेट बना कर देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश की जा रही है।

फिल्हाल पुलिस ने उक्त सभी व्यक्तियों को हिरासत में लेते हुए माननीय न्यायालय को सुपुर्द कर दिया है। देखना होगा कि इस मामले में गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय समेत अन्य एजेंसियां क्या कुछ कर पाती हैं। फिलहाल एसएसबी जवानों ने एक बड़े घुसपैठ को नाकाम किया है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]