अररिया में जीरो माइल के पास सड़क पर आवागमन चालू करने की मांग को लेकर सड़क जाम

न्यूज डेस्क अररिया: अररिया जीरो माइल के पास रविवार को स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।लोगों ने प्रदर्शन सड़क निर्माण में लगे एजेंसी के द्वारा सदाई पर बेरेकेडिंग कर दिए जाने के खिलाफ प्रदर्शन किया।इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोग जिला प्रशासन,संवेदक और जनप्रतिनिधि के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।प्रदर्शन कर रहे लोग प्रशासन, संवेदक और जनप्रतिनिधि पर जनता की समस्या को नजरंदाज करने का आरोप लगाया।

बता दे कि भारत सरकार की ओर से जीरो माइल से उत्तर पूर्वी भारत और बंगाल को जोड़ने वाली अति महत्वपूर्ण सड़क के चौड़ीकरण कर फोरलेन सड़क निर्माण का काम किया जा रहा है। सड़क निर्माण किए जाने से जहां स्थानीय लोगों में खुशी है।वहीं दूसरी ओर निर्माण एजेंसी करने वाले संवेदक के खिलाफ लोगों में आक्रोश है।कारण संवेदक लोगों की समस्या को नजर अंदाज कर दिया है।

वहीं, प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि जीरो माइल के पास पुल निर्माण का काम चल रहा है।बगल में डायवर्सन बनाया गया था,जो पिछले दिनों बाढ़ में बह गया और बहे डायवर्सन का निर्माण संवेदक के द्वारा नही किया गया। जबकि नियमानुसार पुल निर्माण वाले स्थल पर आवागमन को चालू रखने के लिए डायवर्सन बनाया जाता है।प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि पुल निर्माण का काम पूरा हो गया,लेकिन पुल को बेरेकेडिंग कर बंद कर दिया गया है।बस ट्रक सहित अन्य मालवाहक गाड़ियों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है और यह समस्या छह माह से बनी हुई है।लोगों का आरोप है कि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के मिलीभगत के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है।पूर्णिया होते हुए सिल्लीगुड़ी जाने के कारण जहां कई टोल टैक्स में भुगतान कर जेबें हल्की करनी पड़ती है।वहीं लंबी दूरी तय करनी पड़ती है।जिसके कारण वाहन मालिकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।मामले में प्रशासन और जनप्रतिनिधि संवेदनहीन बने हुए हैं।इन सबके कारण पिछले छह माह से जीरो माइल के पास के पांच सौ दुकानदारों के समक्ष रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है।बेरेकेडिंग के कारण जिले के चार प्रखंडों का संपर्क भी जिला मुख्यालय से कट चुका है।

सड़क जाम की सूचना के बाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर प्रदर्शनकारियों से बातचीत की और समझा बुझाकर जाम हटवाया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को आश्वस्त किया कि वरीय अधिकारियों को समस्याओं को लेकर अवगत कराया जायेगा और जल्द ही सड़क को चालू करवाया जायेगा। वहीं प्रदर्शन कर रहे लोगों ने चौबीस घंटे के भीतर सड़क चालू नहीं होने पर उग्र आंदोलन की धमकी दी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]