Bihar Train Accident: रघुनाथपुर में नॉर्थ ईस्ट ट्रेन हादसे के बाद हुआ दूसरा ट्रेन हादसा, हादसे के बाद मच गई अफरा-तफरी

न्यूज डेस्क बक्सरः रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे के बाद एक और बड़ा हादसा होते-होते टल गया है। इस बार डीजल लोको इंजन पटरी से उतर गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना तब हुई जब मेन लाइन से लोको इंजन को लूप लाइन में ले जाया जा रहा था। इसी दौरान अचानक यह इंजन पटरी से उतर गया। इसके बाद अपरा तफरी मच गई। हालांकि घटना के बाद लोको पायलट सुरक्षित हैं और एक बार फिर बड़ा हादसा होते-होते टल गया है।

रेलवे अधिकारी कुछ भी बोलने से कतराते नजर आए

घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे अधिकारियों ने पूरे मामले का जायजा लिया है। हालांकि रेलवे के अधिकारी इस संबंध में कुछ भी मीडिया से बात करने से कतराते नजर आए। लेकिन इस घटना के बाद एक बार फिर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर क्या हो रहा हैं। रघुनाथपुर स्टेशन के पास कुछ ही घंटे पहले इतने बड़े स्तर पर ट्रैक मेंटेनेंस और युद्ध स्तर पर काम होने के बाद भी एक बार फिर इंजन पटरी से उतर गया है।

वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में लाइट इंजन बेपटरी

बताया गया है कि नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के तीसरे दिन अप लाइन पर यातायात बहाल कर दी गई। वहीं क्षतिग्रस्त डाउन लाइन को दुरुस्त कर शाम में डीजल इंजन चालिक मालगड़ी के ट्रायल रन के कुछ घंटे बाद वहीं के साइड ट्रैक पर ट्रायल इंजन बेपटरी हो गया। पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश और दानापुर के मंडल प्रबंधक जयंत चौधरी समेत सभी वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में लाइट इंजन के बेपटरी होने से हड़कंप मच गया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]