



न्यूज डेस्क अररिया: डीएम इनायत खान ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ फारबिसगंज के पूजा पंडालों का जायजा लिया।डीएम के साथ एसपी अशोक कुमार सिंह,एसडीएम रोजी कुमारी,एसडीपीओ खुशरू सिराज, नगर परिषद के ईओ संदीप कुमार, थानाध्यक्ष आफताब अहमद समेत अन्य अधिकारी थे। डीएम ने पूजा पंडाल में जाकर पूजा समिति के सदस्यों से बातचीत की और विधि व्यवस्था संधारण के साथ साथ सुरक्षात्मक उपाय अपनाने के निर्देश दिए। साथ ही डीएम ने पूजा को लेकर साफ सफाई की विशेष व्यवस्था करने के भी निर्देश नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को दी।डीएम अधिकारियों के साथ विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया।
मौके पर डीएम इनायत खान ने कहा कि शारदीय नवरात्र को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सजग है।सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।इसके अलावे पूजा समिति के सदस्यों को भी सुरक्षा में सहयोग की अपील की।श्रद्धालुओं के लिए परिचय पत्र के साथ वोलेंटियर को तैनात करने को कहा गया है।वहीं एसपी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि पूजा पंडाल के साथ साथ सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस बलों के साथ साथ मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की जायेगी।इसके अतिरिक्त पूजा के मद्देनजर उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर ट्रैफिक नियंत्रण की दिशा में भी सकारात्मक पहल की गई है।एसपी ने जिले के लोगों से शांतिपूर्ण सौहार्द्र वातावरण में पूजा करने की अपील की।