अररिया: डेंगू का प्रकोप:जमादार की हुई मौत, जिले में 66 डेंगू के हैं मरीज

न्यूज़ डेस्क अररिया: अररिया जिले में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।जिले में 66 डेंगू के संक्रमित मरीज हैं।डेंगू के डंक से पुलिस भी नहीं बच रहे।जहां इंस्पेक्टर टुनटुन पासवान डेंगू के संक्रमण के कारण पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती होकर इलाज के बाद वर्तमान में अपना इलाज घर पर रहकर करवा रहे हैं। वहीं फारबिसगंज थाना में पदस्थापित एएसआई चिरंजीवी पांडेय की मौत डेंगू से हो गई।

जमादार की फाइल फोटो

चिरंजीवी पांडेय फारबिसगंज थाना में इन दिनों पदस्थापित थे और कुछ दिन पहले ही उनका स्थानांतरण मदनपुर थाना से फारबिसगंज थाना में किया गया था।बीती देर रात अचानक नाक और मुंह से ब्लड निकलने के बाद उनकी तबियत खराब होने के बाद परिजन उसे फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल ले गए।जहां से उनकी नाजुक हालत देखते हुए पूर्णिया रेफर किया गया था।रास्ते में ही जाने के क्रम में उनकी मौत होने की बात कही गई।मृतक वैशाली जिला के परवाहा थाना क्षेत्र के लालगंज के लौतन गुरमिया गांव के रहने वाले चिरंजीवी पांडेय पिछले कुछ दिनों से डेंगू से पीड़ित थे और फारबिसगंज में ही वह अपना इलाज करा रहा था।परिजनों के अनुसार उनके प्लेटलेट्स में उतार चढ़ाव हो रहा था। अचानक रात में तबियत खराब होने के बाद मुंह और नाक से ब्लड जाने लगा।जिसके बाद आनन फानन में पहले फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया और फिर नाजुक हालत देखकर उनको रेफर कर दिया गया।जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

गुरुवार को पुलिस केंद्र में मृतक जमादार के शव को रखकर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।जहां एसपी अशोक कुमार सिंह,सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह,सार्जेंट, मेजर सहित पुलिस के अधिकारियों और बलों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।श्रद्धांजलि सभा के बाद उसके पुत्र विशाल कुमार को शव सौंपा गया।

जमादार चिरंजीवी पांडेय दो ढाई साल में पांच थाना में स्थानांतरित हुए।पहले वे बैरगाछी ओपी में पदस्थापित थे,जहां से जोगबनी थाना और फिर जोगबनी से मदनपुर ओपी में स्थानांतरित हुए।मदनपुर ओपी से कुछ दिन पहले ही उनका स्थानांतरण फारबिसगंज थाना हुआ था।

Leave a Comment