फारबिसगंज में अणुव्रत समिति की ओर से काव्य धारा का किया गया आयोजन

रिपोर्ट: राहुल पराशर|अररिया

नव वर्ष की अगवानी में फारबिसगंज के तेरापंथ भवन में अणुव्रत समिति की ओर से साहित्यिक प्रेमियों के लिए काव्य धारा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में चेयरमैन वीणा देवी मौजूद रही। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता तेरापंथ समाज के अध्यक्ष निर्मल मरोठी ने किया।

काव्य धारा के अंतर्गत प्रकृति, श्रंगार ,प्रेम ,हास्य, व्यंग्य रस की कविताएं शहर की जाने-माने कवियों के द्वारा की गई। उर्दू के प्रख्यात शायर, गजलकार हसमत सिद्दीकी ,अपनी रचनाओं से दिल के भाव को छू लेने वाले बेगाना सारनवी, लोकगीतों के पुनरुत्थान में लगी लोक गायिका देव कला दास, बहुमुखी प्रतिभा के धनी वास्तुकार कवि आलोक दुगड, पर्यावरण सहसंयोजिका कवियत्री प्रभा सेठिया, नीलम बोथरा ने काव्यधारा के कार्यक्रम से फारबिसगंज क्षेत्र में कविताओं के प्रति एक नई जागृति पैदा की। कार्यक्रम की शुरुआत काव्य धारा की संयोजिका निशा राखेचा ने परिचय से की। मंगलाचरण अणुव्रत गीत के द्वारा समिति के सदस्यों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सूत्रधार आलोक दुगड ने पूरे कार्यक्रम का शुरू से अंत तक बखूबी दायित्व निभाया तथा काव्य की उड़ान में श्रोताओं को काव्यधारा के द्वारा विभिन्न रस से ओतप्रोत कर इस काव्यमयी शाम के आनंद को और भी दुगुना कर दिया। आगंतुकों का स्वागत करते हुए अध्यक्षा नीलम बोथरा ने अणुव्रत के कार्यों के बारे में संक्षिप्त जानकारी भी प्रदान की। वहीं कार्यक्रम की संयोजिका कुसुम भंसाली ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में समाज के अन्य कवि मणिलाल झावक, पूनम पांड्या, निर्मल मरोठी आदि ने भी अपनी कविताएं सुनाई।

वहीं सभा के उपाध्यक्ष सुमन डागा, मंत्री बंटी राखेचा, महिला मंडल के अध्यक्षा सरिता सेठिया, मंत्री बीना वेद आदि ने अपना सहयोग और श्रम प्रदान करके इस कार्यक्रम को व्यवस्थित बनाए रखने में अपनी भागीदारी दी।

मौके पर सकल जैन मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष बच्छराज राखेचा, दिगंबर समाज से विनोद सरावगी, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष निशांत गोयल, बिहार व्यापारी संघ के अध्यक्ष आयुष गोयल सहित अन्य संस्थाओं की पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]