सुपौल: नेटवर्क की परेशानी से डीलर व उपभोक्ता नाराज

रिपोर्ट: राजीव मिश्रा|करजाईन

जनवितरण प्रणाली से लाभुकों को राशन लेने के लिए दी गई पॉस मशीन में तकनीकी गड़बड़ी व नेटवर्क फेल होने से डीलर और उपभोक्ता दोनों परेशान हैं। इस कारण आए दिन डीलरों और उपभोक्ताओं के बीच कहासुनी भी हो जाती है। राघोपुर प्रखंड के बायसी पंचायत के जनवितरण दुकानदार धनंजय कुमार मेहता, सुरेंद्र यादव, अशोक मेहता आदि ने बताया कि आए दिन पॉस मशीन में नेटवर्क की समस्या रहती है। इसके चलते उपभोक्ताओं से कहासुनी भी हो जाता है। पॉश मशीन में नेटवर्क की दिक्कत आने पर उपभोक्ताओं को दिनभर का समय राशन उठाने में ही लग जाता है।

वहीं उपभोक्ताओं ने बताया कि नेटवर्क के चलते पूरा दिन दुकान पर ही बीत जाता है। साथ ही डीलरों ने यह भी बताया कि एसोसिएशन के आह्वान पर हम सभी जनवितरण प्रणाली दुकानदार 1 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं।

Leave a Comment

[democracy id="1"]