ट्रक चालक के साथ लूटपाट करने वाले सात बदमाश गिरफ्तार, आरएस पुलिस ने की कार्रवाई

रिपोर्ट: राहुल पराशर|अररिया

जोगबनी से अररिया की ओर जा रहे ट्रक को रोककर बदमाशों ने बुधवार की शाम चालक से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने मुड़बल्ला चौक के पास एनएच 57 फोरलेन सड़क पर घटना को अंजाम दिया। बदमाश फारबिसगंज से ही ट्रक का पीछा कर रहे थे और मुड़बल्ला चौक के समीप ट्रक संख्या डबल्यूबी 57ई 9981 को रुकवाकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला के समरगंज थाना क्षेत्र के इस्लामपुर के रहने वाले 23 वर्षीय नैफउर रहमान पिता मो जियाउल हक से बदमाशों ने 25 हजार और एक एंड्रॉयड मोबाइल की छिनतई कर ली। ट्रक चालक ने स्थानीय लोगों के मदद से आरएस ओपी थाना पुलिस को हुए लूटपाट की जानकारी दी। जिसके बाद आरएस थाना पुलिस ने रात में कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल सभी सातों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार सात बदमाशों में एक सुपौल जिला का रहने वाला है, बाकी छह बदमाश फारबिसगंज थाना क्षेत्र के ढोलबज्जा गांव के रहने वाले हैं। सभी बदमाश कम उम्र के नौजवान हैं।गिरफ्तार बदमाशों में सुपौल के बीरपुर के बैरिया कमर के रहने वाले मो दिलशाद पिता मो सिद्दीकी है। जबकि अन्य छह बदमाशों में फारबिसगंज थाना क्षेत्र के ढोलबज्जा गांव के रहने वाले मो कैशर आलम पिता मो अफरोज, मो कामरान पिता मो मुलाजिम, मो अलिशेर पिता मो रऊफ, मो गुलनवाज पिता मो रहमान, मो सैफ पिता मो रियाजुद्दीन और मो शहाबुद्दीन पिता मो जग्यासुद्दीन है।

मामले में पुलिस ने सातों गिरफ्तार बदमाश के पास से 5 मोबाइल सहित कई बैंकों के एटीएम और डेबिट कार्ड बरामद किए हैं।

Leave a Comment

[democracy id="1"]