रिपोर्ट: नंदकिशोर प्रसाद|वीरपुर
जिला पुलिस कप्तान सुपौल शैशव यादव ने बुधवार को वीरपुर थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना के विभिन्न मामलों की जांच के बाद पुलिस के समक्ष उत्पन्न समस्याओं से भी अवगत हुए। एसपी ने थाने के कंप्यूटर कक्ष, मालखाना, महिला डेस्क व थाना परिसर का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने थाना परिसर में साफ- सफाई का भी अवलोकन किया। थाना अध्यक्ष निरीक्षक संदीप कुमार सिंह से थाने के विभिन्न मामलों के बारे में जानकारी ली। एसपी ने डायरी को अद्यतन करने तथा अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने के निर्देश भी दिए।
एसपी श्री यादव ने बताया कि कि न्यायालय से जुड़े मामलों के त्वरित निस्तारण करने का आदेश दिया गया है पूर्ण शराबबंदी को सख्ती से लागू करने तथा ठंड के समय अपराधिक घटनाओं पर विराम लगाने को लेकर गश्ती तेज करने का निर्देश दिया गया है।
वही बीते सप्ताह मेंन रोड स्थित अपनी दुकान बन्द कर वार्ड 6 स्थित भगत टोला अपने घर जा रहे बिजनेसमैन श्याम चौधरी से गन पॉइंट पर अपराधियों द्वारा रुपया का थैला छीन लिए जाने की घटना को सामने रख क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध को लेकर पत्रकारों द्वारा सवाल किए जाने पर एसपी श्री यादव ने कहा कि इस घटना की बारीकी से जांच की जा रही है इस तरह के घटना की पुर्नावृति नहीं हो तथा इस घटना में संलिपित लोगों की पहचान सीघ्र हो इस पर कार्य की जा रही है।
मौके पर एएआई राजेंद्र सिंह, राजीव सहनी, मुकेश कुमार सिंह, रतन कुमार पासवान, मोइज अहमद, थाना मुंशी विकास कुमार, कार्यपालक सहायक विक्रांत कुमार आदि कई पुलिस बल मौजूद थे।