रिपोर्ट: अमरेश कुमार|सुपौल
जिले के पिपरा में ऊर्जा विभाग नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम मे शुक्रवार को पिपरा थाना क्षेत्र के अमहा पंचायत के वार्ड 6 निवासी उदय पाठक आवासीय परिसर मे छापेमारी दल द्वारा जाँच करने के दौरान पाया कि अभियुक्त द्वारा मीटर से पहले कटिंग कर मोटर चलाया जा रहा था। उक्त ऊर्जा चोरी मे उदय पाठक के ऊपर 21012 रुपये का फाइन करते हुए पिपरा थाना मे प्राथमिकी दर्ज करायी गई है।
छापेमारी दल मे सहायक विद्युत् अभियंता त्रिवेणीगंज आकाश कुमार, कनीय विद्युत् अभियंता पिपरा, लाइनमैन अरुण कुमार, चन्दन कुमार, फ्रैंचाइज़ी बिपिन कुमार इत्यादि शामिल थे।
वहीं दूसरी और ऊर्जा विभाग द्वारा मुख्यालय के निर्देशानुसार पंचायत स्तर पर विद्युत् उपभोक्ताओं के सहूलियत हेतु विद्युत् विभाग द्वारा विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम मे शुक्रवार को पिपरा प्रखंड अंतर्गत अमहा एवं रामपुर पंचायत मे नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के द्वारा एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया जिसमे लोगो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उक्त शिविर मे कुल 20 आवेदन प्राप्त हुए है जिसमे क़ृषि विद्युत् संबंध हेतु 7 आवेदन तथा बिल सुधार सम्बन्धी 9 आवेदन प्राप्त किये गए तथा क़ृषि पोल तार हेतु कुल 4 आवेदन प्राप्त हुए। कैंप मे प्राप्त आवेदनो का त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । इसके अतिरिक्त कैंप मे कनिय विद्युत् अभियंता मनोज कुमार, कनिय सारणी पुरुष योगेंद्र मंडल, लाइनमैन अमरजीत कुमार, फ्रैंचाइज़ी श्रवन कुमार इत्यादि मौजूद थे।