सुपौल: नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस जांच में जुटी

न्यूज डेस्क सुपौल:

नगर पंचायत सिमराही वार्ड नंबर 6 में गुरुवार की रात करीब 7:30 बजे एक नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान सिमराही वार्ड 6 निवासी हेमंत कुमार की पत्नी मीरा कुमारी (19 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में मृतका के गले पर फंदे के निशान पाए गए हैं, जिससे मामला आत्महत्या या हत्या की ओर इशारा कर रहा है।

शादी के कुछ महीनों बाद ही संदिग्ध मौत

मीरा कुमारी की शादी नवंबर 2024 में मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के मोहली गांव निवासी परिवार की रजामंदी से हेमंत कुमार (22 वर्ष) के साथ धूमधाम से हुई थी। हेमंत कुमार पेशे से फूटकर व्यापारी हैं और सिमराही में ठेला लगाकर केला बेचने का काम करते हैं।

गुरुवार की शाम अचानक मीरा अपने ससुराल में जमीन पर गिरी हुई मिली। परिवार के सदस्यों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन राघोपुर रेफरल अस्पताल के डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही मीरा के मायके वाले भी ससुराल पहुंचे, जहां माहौल बेहद गमगीन था।

शव के पास विलाप करते परिजन

मृतका के पति हेमंत कुमार ने बताया कि वे रोज की तरह ठेले पर केला बेचने निकले थे। जब वे शाम को घर लौटे, तो उन्होंने मीरा को जमीन पर बेसुध पड़ा पाया। तुरंत शोर मचाकर परिवार वालों को बुलाया और इलाज के लिए अस्पताल ले गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस जांच में जुटी, परिजन सदमे में

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष जैनेन्द्र झा ने बताया कि सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद मृतका के मायके और ससुराल दोनों पक्षों में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Leave a Comment