



रिपोर्ट: अमरेश कुमार|सुपौल
सुपौल सदर प्रखंड अंतर्गत कोसी तटबंध के 63 किलोमीटर स्पर के समीप स्थित भुराही गांव में शुक्रवार को अचानक लगी भीषण आग ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। देखते ही देखते आग की चपेट में आकर पांच घर पूरी तरह जलकर खाक हो गए, वहीं घरों में रखा लाखों रुपये की संपत्ति भी स्वाहा हो गई।

बताया गया कि यह आग भुवनेश्वर मंडल के घर में संचालित किराना व जनरल स्टोर में चूल्हे की चिंगारी से लगी। आग लगने के कुछ ही मिनटों में दुकान से उठी लपटों ने विकराल रूप ले लिया और आसपास के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत आग पर काबू पाने की कोशिश की, परंतु आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि उनकी सारी मेहनत नाकाम साबित हुई। इसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई, जिसके जवाब में दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

हालांकि, जब तक आग को बुझाया जा सका, तब तक भुवनेश्वर मंडल, रीता देवी, नेहा देवी, जगदेव सदा और बासुदेव सादा के घर पूरी तरह से जल चुके थे। इन घरों में रखे दैनिक उपयोग के सामान, कपड़े, अनाज, फर्नीचर और नकदी सहित एक दुकान का पूरा माल भी जलकर राख हो गया।
प्राथमिक अनुमान के अनुसार, इस हादसे में चार से पांच लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही सदर अंचलाधिकारी आनंद कुमार मंडल भी मौके पर पहुंचे और क्षति का आकलन शुरू किया। उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत स्वरूप पॉलीथिन शीट वितरित की गई है ताकि वे अस्थायी तौर पर शरण ले सकें। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जैसे ही क्षति का पूर्ण आकलन पूरा होगा, वैसे ही सरकार की ओर से आपदा राहत के तहत निर्धारित मुआवजा राशि पीड़ितों को प्रदान की जाएगी।