



रिपोर्ट: अमरेश कुमार|सुपौल
DM सावन कुमार आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरा का निरीक्षण किया। जिसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। इस दौरान DM सावन कुमार ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान CHC पिपरा से MOIC मिथलेश कुमार अनुपस्थित पाए गए। जिसपर DM सावन कुमार ने नाराजगी जाहिर किया और कहा कि MOIC कहाँ गए हैं इसको देखा जा रहा है, जरूरत पड़ा तो उसे हटाया भी जाएगा।

वहीं उन्होंने अस्पताल में साफ सफाई की अच्छी व्यवस्था नहीं रहने पर एतराज जाहिर किया। साफ सफाई की अच्छी व्यवस्था नहीं होने पर DM भड़क गए और साफ सफाई के लिए अधिकृत संबंधित NGO के कर्मी को बुलाकर डांट लगाया। साथ ही कहा कि साफ सफाई से संबंधित जांच करवाई जा रही है, DPM हेल्थ और जिला से आ रही टीम द्वारा इसकी जांच की जाएगी। साफ सफाई एनजीओ का पिछले महीने कितना भुगतान किया गया है। इसकी जांच की जाएगी। उस अनुपात में जांच कर उसके विल भुगतान में कटौती की जाएगी।