सुपौल शहर में यातायात सुधार को लेकर प्रशासन सख्त, अवैध ई-रिक्शा और अतिक्रमण पर कार्रवाई के निर्देश

न्यूज डेस्क सुपौल:

शहर में लगातार बढ़ रही जाम और यातायात अव्यवस्था की समस्या को लेकर सुपौल अनुमंडल प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। इसी क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी सुपौल सदर इंद्रवीर कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार अनुभवी की संयुक्त अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में यातायात पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष सुपौल, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में बताया गया कि शहर के प्रमुख चौक-चौराहों जैसे लोहिया चौक, महावीर चौक, पटेल चौक, शनि मंदिर चौक एवं हुसैन चौक पर ई-रिक्शा एवं ठेला चालकों के अनियंत्रित ढंग से खड़े होने के कारण यातायात में भारी समस्या उत्पन्न हो रही है।

यातायात पुलिस निरीक्षक ने बताया कि कई ई-रिक्शा बिना नंबर के चल रहे हैं और नाबालिग चालक उन्हें चला रहे हैं। इस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे ई-रिक्शा चालकों पर त्वरित कार्रवाई की जाए, साथ ही कानूनन आवश्यक कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाए।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि यदि कोई रिक्शा चालक सड़कों पर ही सवारी चढ़ाता-उतारता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाए। इसी तरह जो ठेला चालक सड़क पर अवैध रूप से दुकान लगाते हैं और यातायात में बाधा पहुंचाते हैं, उन पर नगर परिषद के द्वारा चालान काटने की कार्रवाई की जाएगी।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि पूर्व में अतिक्रमण हटाने की जो कार्रवाई की गई थी, उसके तहत खाली कराई गई जमीनों पर किसी भी हालत में दोबारा अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा। थानाध्यक्ष सुपौल को इस दिशा में सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

इसके अतिरिक्त शहर में ‘नो एंट्री’ को प्रभावी ढंग से लागू करने तथा पुलिस लाइन, गौरवगढ़ चौक एवं डिग्री कॉलेज चौक पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती का भी निर्देश दिया गया है।

नगर परिषद को शहर में व्यापक प्रचार-प्रसार कर आम लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया ताकि अतिक्रमण की पुनरावृत्ति न हो। बैठक में यह भी तय किया गया कि अतिक्रमण की स्थिति में तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment