



Report: Amresh Kumar|Supaul
सुपौल जिले के पिपरा बाजार स्थित ऐतिहासिक विनोबा मैदान इस समय गणपति बप्पा की भक्ति और उल्लास से सराबोर है। गणेश पूजा समिति और युवा क्लब के तत्वावधान में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गणेश महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव को लेकर न केवल पिपरा बाजार बल्कि आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी भारी उत्साह का माहौल है। श्रद्धालु बड़े जोश और आस्था के साथ प्रतिदिन इस आयोजन में शामिल हो रहे हैं।
विधिवत शुभारंभ और प्राण प्रतिष्ठा
कार्यक्रम की शुरुआत 27 अगस्त को पूरे विधि-विधान और मंत्रोच्चार के बीच भगवान गणपति महाराज की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के साथ हुई। इस अवसर पर स्थानीय गणमान्य बद्री प्रसाद गुप्ता ने फीता काटकर महोत्सव का विधिवत उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद थे। प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरा परिसर भक्तिमय माहौल में गूंज उठा।

पहले दिन भजन संध्या
पहली संध्या को भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसमें स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ बाहर से आए भजन गायक भी शामिल हुए। पूरे वातावरण में भक्ति रस और संगीत की गूंज ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
आने वाले दिनों का कार्यक्रम
- 28 अगस्त – हास्य और संस्कृति का संगम देखने को मिलेगा। मिथिला क्षेत्र के प्रसिद्ध हास्य कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। साथ ही बच्चों और युवाओं द्वारा पारंपरिक नृत्य और गीतों का प्रदर्शन किया जाएगा।
- 29 अगस्त – भक्ति जागरण का आयोजन होगा। इसमें विभिन्न धार्मिक समूह और भजन मंडलियां अपनी-अपनी प्रस्तुतियाँ देकर श्रद्धालुओं को भक्ति भाव में सराबोर करेंगी।
- 30 अगस्त – अंतर विद्यालयीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित होगी, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे।
- 31 अगस्त – भव्य महाआरती का आयोजन होगा। भगवान गणपति को छप्पन भोग अर्पित किया जाएगा, जिसे बाद में प्रसाद स्वरूप श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया जाएगा।
विसर्जन शोभायात्रा और मेला
महोत्सव का समापन 1 सितम्बर को शाम 4 बजे विशाल शोभायात्रा के साथ होगा, जिसमें गणपति बप्पा की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। शोभायात्रा को भव्य बनाने के लिए स्थानीय स्तर पर विशेष तैयारियां की गई हैं। इस अवसर पर पिपरा बाजार में मेला भी आयोजित किया गया है। मेले में विभिन्न प्रकार के झूले, खिलौने, मिठाइयां और दुकानों की रौनक से लोगों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।
लोगों में उत्साह और उमंग
गणेश पूजा समिति ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य न केवल धार्मिक माहौल बनाना है, बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक समरसता को भी बढ़ावा देना है। समिति ने श्रद्धालुओं से शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में कार्यक्रम का आनंद लेने की अपील की।
गांव-गांव से लोग प्रतिदिन परिवार और बच्चों के साथ विनोबा मैदान पहुंच रहे हैं। पूरा पिपरा बाजार इन दिनों गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूंज रहा है।