छातापुर विकास से वंचित, सरकार की दोहरी नीति से जनता नाराज़ : VIP नेता संजीव मिश्रा

News Desk Supaul:

विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा इन दिनों लगातार छातापुर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। इस दौरान वे गांव-गांव जाकर लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं और सरकार की नीतियों को आड़े हाथों ले रहे हैं। मिश्रा का कहना है कि छातापुर इलाका विकास से कोसों दूर है और यहाँ की जनता बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रही है।

संजीव मिश्रा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि छातापुर में सड़कों, पुल-पुलियों, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और नल-जल जैसी मूलभूत योजनाओं की स्थिति बेहद बदहाल है। भ्रष्टाचार चरम पर है, लेकिन इसके बावजूद सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार एक तरफ करोड़ों रुपये खर्च कर ग्लास ब्रिज बना रही है, वहीं दूसरी तरफ छातापुर के कुछ इलाके ऐसे हैं जहां आज भी लोग नदी पार करने के लिए चचरी पुल का सहारा लेने को मजबूर हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की इस दोहरी नीति के कारण छातापुर के विकास की गाड़ी आज भी पटरी से उतरी हुई है। मिश्रा ने कहा कि नदी पर स्थायी पुल नहीं बनने के कारण लोगों को थोड़ी दूरी तय करने के बजाय लंबा चक्कर लगाकर अपने गंतव्य तक जाना पड़ता है। इससे न केवल ग्रामीणों का समय और श्रम बर्बाद होता है बल्कि कई बार आपातकालीन स्थिति में जान पर भी बन आती है।

VIP नेता ने कहा कि छातापुर इलाके की इस बदहाली से लोग आक्रोशित हैं और अब जनता बदलाव चाहती है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर सरकार छातापुर की उपेक्षा करती रही तो आंदोलन तेज किया जाएगा। मिश्रा ने दावा किया कि VIP पार्टी जनता की आवाज बनकर उनकी समस्याओं को सड़क से लेकर सदन तक उठाएगी।

Leave a Comment