



Report: Amresh kumar|Supaul
जिले के पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर में सोमवार को NH 106 पर बाईक और पिकअप की भीषण टक्कर हो गई, जिसमें बाईक पर सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है, वहीं बाईक पर सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। मृतक की पहचान राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरियापट्टी निवासी वीरेंद्र मुखिया के रूप में हुई।

स्थानीय लोगों ने बताया की तेज रफ़्तार बाईक पर तीन युवक सवार थे। जिसका सामने से आ रही पिकअप से टक्कर हो गई। घटना के बाद अफरातफरी का आलम हो गया, एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि इस घटना में बाईक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पिपरा पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से तीनों को उठाकर CHC पिपरा लाया जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया है, वहीं डॉक्टर ने दो अन्य घायलों का प्राथमिक उपचार कर उसे बाहर रेफर कर दिया है। दोनों घायलों का नाम रंजीत कुमार और किशोर कुमार बताया जा रहा है। फिलहाल पिपरा पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।