बिहार चुनाव 2025: जेडीयू में टिकट बंटवारे पर घमासान, सांसद अजय मंडल ने इस्तीफे की पेशकश की, विधायक गोपाल मंडल धरने पर बैठे

News Desk Patna:

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए के अंदर सीट शेयरिंग को लेकर चल रही खींचतान के बीच अब जनता दल (यूनाइटेड) के भीतर भी असंतोष खुलकर सामने आने लगा है। भागलपुर के जेडीयू सांसद अजय कुमार मंडल और विधायक गोपाल मंडल दोनों ने टिकट बंटवारे की प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाए हैं। एक तरफ सांसद ने पार्टी नेतृत्व को पत्र भेजकर सांसद पद से इस्तीफे की अनुमति मांगी है, तो दूसरी तरफ विधायक गोपाल मंडल मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठ गए हैं।

सांसद अजय मंडल का इस्तीफा प्रस्ताव:

भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल ने सोमवार (14 अक्टूबर) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी नेतृत्व को पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने कहा कि टिकट वितरण की प्रक्रिया में स्थानीय नेतृत्व को पूरी तरह नज़रअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने लिखा— “स्थानीय सांसद होने के बावजूद विधानसभा सीटों के टिकट वितरण में मेरी कोई राय नहीं ली गई। पार्टी के कुछ लोग मेरे लोकसभा क्षेत्र में टिकट बांट रहे हैं, जबकि समर्पित कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही है। ऐसे में सांसद पद पर बने रहने का कोई औचित्य नहीं रह जाता।”

अजय मंडल ने अपने पत्र में यह भी लिखा कि वे पिछले 20-25 वर्षों से संगठन और जनता की सेवा कर रहे हैं और हमेशा पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करते रहे हैं। उन्होंने नीतीश कुमार को चेताया कि यदि पार्टी में बाहरी और निष्क्रिय लोगों को प्राथमिकता दी जाती रही, तो इससे जेडीयू की जड़ें कमजोर होंगी और इसका असर मुख्यमंत्री के नेतृत्व पर भी पड़ेगा। उन्होंने कहा, “मेरा उद्देश्य विरोध नहीं, बल्कि संगठन को भविष्य की हानि से बचाना है। अतः मैं आपसे निवेदन करता हूं कि मुझे सांसद पद से त्यागपत्र देने की अनुमति प्रदान करें।”

विधायक गोपाल मंडल का धरना:

उधर, भागलपुर जिले के ही जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने भी टिकट कटने की आशंका से नाराज होकर मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरना शुरू कर दिया है। उनका आरोप है कि पार्टी के अंदर कुछ लोग उनका टिकट काटने की साजिश रच रहे हैं और उन्हें मुख्यमंत्री से मिलने तक नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे अपने राजनीतिक भविष्य और कार्यकर्ताओं के सम्मान की रक्षा के लिए मैदान में डटे रहेंगे।

चुनाव से पहले जेडीयू में बढ़ा असंतोष:

जेडीयू के भीतर यह असंतोष उस समय सामने आया है जब एनडीए में सीट बंटवारे पर अंतिम सहमति बननी बाकी है। पहले ही कई जिलों में टिकट वितरण को लेकर कार्यकर्ताओं में असंतोष देखा जा रहा था, और अब दो बड़े नेताओं की नाराजगी ने पार्टी नेतृत्व की चिंता बढ़ा दी है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह विवाद चुनाव से ठीक पहले जेडीयू की छवि और संगठनात्मक एकजुटता पर असर डाल सकता है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]