सुपौल: कड़ाके की ठंड में सिमराही में यूनिटी क्लब ने किया अलाव की व्यवस्था, शीतलहर से परेशान लोगों को मिली राहत

Report: A.k Chaudhary

पूरा बिहार इन दिनों कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की चपेट में है। जिले के सिमराही क्षेत्र में शीतलहर का प्रकोप इस कदर बढ़ गया है कि आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। सुबह और शाम के समय सड़कों पर घना कोहरा छाया रहने से आवागमन में भी भारी परेशानी हो रही है। वहीं लगातार गिरते तापमान ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।

नगर के प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से राहगीर, ऑटो-रिक्शा चालक, मजदूर और फुटपाथ पर जीवन यापन करने वाले गरीब लोग भीषण ठंड में ठिठुरने को मजबूर हैं। खासकर रात के समय हालात और भी भयावह हो जाते हैं, जब खुले आसमान के नीचे रहने वाले लोगों के लिए ठंड से बचाव का कोई साधन नहीं होता।

इसी बीच सामाजिक संस्था यूनिटी क्लब सिमराही ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए ठंड से बचाव के लिए विभिन्न प्रमुख चौक-चौराहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अलाव की व्यवस्था की है। क्लब के कार्यकर्ता लगातार नगर के अलग-अलग हिस्सों में अलाव जलाने का कार्य कर रहे हैं, ताकि कोई भी गरीब, मजदूर, रिक्शा चालक या राहगीर ठंड की चपेट में आकर बीमार न हो।

यूनिटी क्लब के संरक्षण सदस्य पूर्व ब्रिगेडियर प्रणव जायसवाल ने बताया कि मौजूदा ठंड को देखते हुए संस्था का उद्देश्य यही है कि समाज का कोई भी कमजोर वर्ग असहाय महसूस न करे। इसी भावना के तहत सिमराही के कई स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की जा रही है और आने वाले दिनों में भी यह सेवा निरंतर जारी रहेगी। अलाव जलते ही ठंड से परेशान लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई और लोग आग तापकर राहत महसूस करते नजर आए।

वहीं यूनिटी क्लब के अध्यक्ष विश्वजीत भगत ने संस्था के सामाजिक योगदान पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यूनिटी क्लब सिमराही वर्ष 2014 से लगातार सामाजिक कार्यों में सक्रिय है। लॉकडाउन के कठिन समय में जरूरतमंदों तक दवाइयां पहुंचाना, प्रवासी मजदूरों के बीच भोजन, मास्क और सैनिटाइजर का वितरण, ऑक्सीजन उपलब्ध कराना, साथ ही हाल ही में आगलगी की घटनाओं में अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच राशन और कंबल वितरण जैसे कई कार्य संस्था द्वारा किए गए हैं। उन्होंने कहा कि आगे भी मानवता के नाते जितना संभव होगा, यूनिटी क्लब समाजसेवा के सभी कार्य करता रहेगा।

मौके पर कुंदन चौधरी, दिलीप पुर्वे, दीपक भगत, अविनाश साह, अकरम राजा, रिंकू भगत, कुंदन विवेक सहित अन्य कार्यकर्ता सक्रिय रूप से मौजूद रहे।

Leave a Comment